पत्नी के टिकट पर कम उम्र की महिला के साथ सफर कर रहे थे TMC विधायक, TTE ने पकड़ा तो देने लगे जान से मारने की धमकी
Railway Complaint Against TMC MLA: रेलवे ने पश्चिम बंगाल के नबाग्राम से टीएमसी विधायक के खिलाफ राज्यपाल और विधान सभा स्पीकर को शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि रेलवे के इस टीटीई को विधायक की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है.
Railway Complaint Against TMC MLA: भारतीय रेलवे से जुड़ा बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर से एक टीएमसी विधायक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. शिकायत के मुताबिक, TMC विधायक ने एक टीटीई को जान से मारने की धमकी दी है. उक्त टीटीई के द्वारा एक लिखित शिकायत का लेटर भी सामने आया है, जहां उन्होंने ईस्टर्न रेलवे, मालदा के सीनियर डीसीएम को मामले की पूरी जानकारी दी है.
बता दें कि रेलवे ने पश्चिम बंगाल के नबाग्राम से टीएमसी विधायक के खिलाफ राज्यपाल और विधान सभा स्पीकर को शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि रेलवे के इस टीटीई को विधायक की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है.
क्या है मामला?
गोरतलब है कि नबाग्राम विधान सभा से टीएमसी विधायक कनाई चंद्र मंडल ने सोमवार को ट्रेन नंबर 13266 (मालदा से हावड़ा) इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करते वक्त यात्रियों और टीटी के साथ हंगामा किया था. विधायक ट्रेन में अपनी पत्नी के नाम से इश्यू टिकट पर एक दूसरी कम की महिला के साथ सफर कर रहे थे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टीएमसी विधायक ट्रेन में कोच संख्या C-1 से सफर कर रहे थे. TTE ने टिकट चेकिंग के दौरान देखा कि उनकी धर्मपत्नी की उम्र ज्यादा है, जबकि विधायक के साथ जो महिला सफर कर रही है, उनकी उम्र कम है.
विधायक ने दी जान से मारने की धमकी
TTE ने चेकिंग के दौरान जब महिला से आईकार्ड मांगा तो विधायक हंगामा करने लगा और टीटीई को अगले दो दिन में जान से मरवा देने की धमकी देने लगा. हालांकि, बाद में टीटीई ने विधायक के साथ सफर कर रही महिला को जुर्माना लगाकर नया टिकट बनाकर दिया. टीटीई ने सीनियर अधिकारियों से इस घटना की लिखित शिकायत की है और रेलवे ने इस मामले को राज्यपाल और विधानसभी स्पीकर के सामने उठाया है.
03:45 PM IST