Budget 2024 से पहले रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान, पहले 9 महीनों में रेल बजट का रिकॉर्ड 75% कर लिया इस्तेमाल
Railway Budget 2024: बजट 2024 पेश होने के पहले रेलवे ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. रेलवे ने पिछले साल बजट में मिली राशि का 75 फीसदी इस्तेमाल पहले 9 महीने में कर लिया है.
Railway Budget 2024: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सेशन की आज शुरुआत हो चुकी है. कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश के सामने बजट पेश करने वाली हैं. हालांकि, इस साल बजट पेश के पहले रेलवे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रेल मंत्रालय ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 9 महीनों में अपने बजट का 75 फीसदी हिस्सा खर्च कर लिया है. ये रेलवे द्वारा अभी तक इस्तेमाल किया गया सर्वाधिक बजट है.
रेलवे ने इस्तेमाल किया 75 फीसदी बजट
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने बताया कि दिसंबर 2023 तक रेलवे ने इस वित्त साल के पहले 9 महीनों में लगभग 75 फीसदी तक पूंजीगत व्यय का इस्तेमाल कर लिया है. ये रेलवे द्वारा अभी तक इस्तेमाल किया गया रिकॉर्ड सबसे अधिक बजट है. रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि दिसंबर 2023 तक उसने कुल 1,95,929.97 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर लिया है. ये इस वित्त वर्ष के दौरान रेलवे के कुल पूंजीगत व्यय (2.62 लाख करोड़ रुपये) का लगभग 75 फीसदी हिस्सा है.
पिछले साल से 33 फीसदी ज्यादा किया खर्च
भारतीय रेलवे ने बताया कि दिसंबर 2022 में इसी अवधि के दौरान 1,46,248.73 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया था. इस साल रेलवे ने पिछले साल की अवधि के मुकाबले करीब 33 फीसदी अधिक पूंजीगत व्यय का इस्तेमाल किया है.
कहां इस्तेमाल हुई सबसे अधिक राशि
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे ने बताया कि 9 महीनों में इस राशि का इस्तेमाल विभिन्न बुनियादी ढांचागत प्रोजेक्ट्स जैसे नई लाइनें बनाने, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और पैसेंजर सुविधाओं को बढ़ाने में किया है. लेकिन पैसेंजर्स की सिक्योरिटी रेलवे के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इसलिए सुरक्षा संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रेलवे ने सबसे ज्यादा राशि का इस्तेमाल किया है.
कल पेश होगा देश का बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश के सामने अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. चुनावी साल में होने के कारण इस बार वित्त मंत्रालय वोट-ऑन-अकाउंट बजट पेश करने वाली हैं, जिसमें सरकार चुनावों तक के लिए अपने खर्चों का ब्यौरा देती है. हालांकि, रेलवे को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.
02:13 PM IST