निरंकारी संत समागम में जाना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन, चेक करें टाइम टेबल
Railway Special Trains: 76वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम भोडवाल माजरी में जाने के लिए यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छह जोड़ी स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला किया है. जानिए ट्रेन के रूट्स और टाइम टेबल.
Railway Special Trains: 76वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम भोडवाल माजरी में दिनांक 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाला है. कार्यक्रम के दौरान रेलयात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा निम्नलिखित विशेष रेलगाड़ियां का संचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा छह जोड़ी स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएगी. ऐसे में यात्रियों से रेलवे ने निवेदन किया है कि वह टाइम टेबल चेक करने के बाद अपनी यात्रा को प्लान करें.
Railway Special Trains: फिरोजपुर कैंट जंक्शन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
फिरोजपुर कैंट जंक्शन- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04662) फिरोजपुर कैंट जंक्शन दो नवंबर 2023 से दोपहर 01.25 बजे रवाना होगी. ये रात 11.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (04661) ट्रेन नई दिल्ली से तीन नवंबर 2023 को शाम 4.55 बजे रवाना होगी और सुबह 4.55 बजे फिरोजपुर कैंट जंक्शन पहुंचेगी.दोनों तरफ ट्रेन का ठहराव फरीदकोट, कोटक पूरा ज., गंगसर जैतो, बठिण्डा जं., मानसा, बुढलाडा, बरेटा, जाखल जं., जींद जं., पानीपत जं., समालखा एवं भोडवाल माजरी स्टेशन पर होगा.
Railway Special Trains: फिरोजपुर कैंट जंक्शन-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन
फिरोजपुर कैंट जंक्शन- दिल्ली जंक्शन (04674) दो नंवबर 2023 को रात 11.30 बजे रवाना होगी. ये दिल्ली जंक्शन सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (04673) तीन नवंबर दिल्ली जंक्शन से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी. ये फिरोजपुर कैंट जंक्शन रात तीन बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेनें फरीदकोट, कोटक पूरा ज., गंगसर जैतो, बठिण्डा जं., रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं., नाभा, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, करनाल, पानीपत जंक्शन, समालखा एवं भोडवाल माजरी स्टेशन पर रुकेगी.
भोडवाल माजरी में दिनांक 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले वार्षिक निरंकारी सन्त समागम कार्यक्रम के दौरान रेलयात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा निम्नलिखित विशेष रेलगाड़ियाँ निम्न समय- सारणी के अनुसार संचालित की जायेंगीः- pic.twitter.com/vOePRlKXGv
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 24, 2023
Railway Special Trains: इन स्टेशनों पर रुकेगी फिरोजपुर कैंट जंक्शन- दिल्ली जंक्शन ट्रेन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
24 अक्टूबर 2023 को फिरोज़पुर कैंट जंक्शन-दिल्ली जंक्शन ट्रेन (02402) फिरोजपुर जंक्शन से दोपहर 1.25 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन दिल्ली जंक्शन पर रात 11.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (02401) 25 अक्टूबर 2023 दिल्ली जंक्शन से सुबह 04.45 बजे रवाना होगी. ट्रेन फिरोजपुर जंक्शन कैंट दोपहर 3.35 बजे पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन फरीदकोट, कोटक पूरा ज., गंगसर जैतो, बठिण्डा जं., रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं., नाभा, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, करनाल, पानीपत जंक्शन, समालखा एवं भोडवाल माजरी स्टेशन पर रुकेगी.
06:42 PM IST