PM नरेंद्र मोदी कल करेंगे इस ट्रेन की शुरुआत, रेल यात्रियों को होगी सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 04 मार्च को एक हमसफर रेलगाड़ी का शुभारंभ करेंगे. यह रेलगाड़ी पश्चिम रेलवे की ओर से जामनगर से बांद्रा के बीच चलाई जाएगी. इस रेलगाड़ी को चलाए जाने से स्वराष्ट्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 04 मार्च को एक हमसफर रेलगाड़ी का शुभारंभ करेंगे. यह रेलगाड़ी पश्चिम रेलवे की ओर से जामनगर से बांद्रा के बीच चलाई जाएगी. इस रेलगाड़ी को चलाए जाने से स्वराष्ट्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. विशेष तौर पर गुजरात स्थित द्वारका धूमने जाने वाले पर्यटकों को इस गाड़ी के चलने से काफी सहूलियत होगी.
सप्ताह में तीन दिन चलेगी ये रेलगाड़ी
रेलवे की ओर से शुरु की जा रही 02924 जामनगर - बांद्रा हमसफर रेलगाड़ी का उद्घाटन 04 मार्च को PM नरेंद्र मोदी जामनगर से झंडी दिखा कर करेंगे. ये गाड़ी इस स्टेशन से 12.30 बजे दोपहर चलेगी. वहीं अगले दिन सुबह 4.10 बजे यसह रेलगाड़ी बांद्रा टर्मिनल पर पहुंचेगी.
सामान्य दिनों में यह होगा शिड्यूल
यह हमसफर रेलगाड़ी सामान्य दिनों में हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. अगले दिन दोपहर लगभग 2.35 बजे यह गाड़ी जामनगर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी जामनगर से हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को रात 8.00 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 10.20 बजे यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस गाड़ी की सामान्य सेवाएं बांद्रा टर्मिनस से 06 मार्च व जामनगर से 07 मार्च से शुरू होंगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
बांद्रा - जामनगर हमसफर एक्सप्रेस रास्ते में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, विरमगम, सुरेंद्रनगर, राजकोट व हापा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.