Vande Bharat में नहीं होगी अब सीटों की कमी! पीएम मोदी ने लॉन्च की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत
Namo Bharat Rapid Rail- Vande Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो (नमो भारत रैपिड रेल) को हरी झंडी दिखाई.
Namo Bharat Rapid Rail- Vande Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो (नमो भारत रैपिड रेल) को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने कई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इसमें नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली है. पीएम मोदी ने देश को पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन भी सौंपी है, जो कि वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी.
देश मे ंचलेगी 20 कोच वाली वंदे मेट्रो
पीएम मोदी ने सोमवार को देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई है. ये ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी.
9 स्टेशनों पर होगी वंदे मेट्रो से यात्रा
वंदे मेट्रो गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक की यात्रा तय करेगी. वंदे मेट्रो ट्रेन यात्रा में 9 स्टेशनों पर औसतन 2 मिनट रुकते हुए 5 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी. वंदे मेट्रो के किराए की डीटेल सामने आई है. आपको बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा निर्मित है.
Vande Metro Ticket Prices: ₹30 रुपए होगा वंदे मेट्रो का सफर
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के टिकटों की बात करें तो इसका न्यूनतम किराया 30 रुपए जीएसटी सहित होगा. इसके अलावा सीज़न टिकट साप्ताहिक, पाक्षिक (15 दिन) और मासिक सीजन टिकटों का किराया तालिका के अनुसार वंदे मेट्रो की एकल यात्रा के लिए क्रमशः ₹7, ₹15 और ₹20 के बराबर लिया जाएगा. वंदे मेट्रो 3 से 4 घंटे की कुशल और आरामदायक यात्रा प्रदान करता है. 12 कोच वाली इस वंदे मेट्रो ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
Vande Bharat Metro Ticket Prices: वंदे मेट्रो ट्रेन के फीचर्स
वंदे मेट्रो, एक पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन, अपनी उन्नत मध्यम दूरी की क्षमताओं के साथ इंटर-सिटी यात्रा में क्रांति लाने के लिए तैयार है. मेट्रो ट्रेनों के समान डबल-लीफ स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और एक पूरी तरह से सीलबंद लचीला गैंगवे है जो धूल रहित, शांत और बारिश-रोधी इंटीरियर सुनिश्चित करता है. ट्रेन के मॉड्यूलर डिज़ाइन में इजेक्टर-आधारित वैक्यूम निकासी शौचालय शामिल हैं, जो पारंपरिक उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो कोचों से एक महत्वपूर्ण अपग्रेड हैं.