इन लोगों पर रेलवे रहती है हमेशा मेहरबान, ट्रेन टिकट पर देती है 75% तक की छूट
Written By: कुमार सूर्या
Fri, Oct 18, 2024 02:03 PM IST
Train Ticket Concession Rules: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. हर दिन करोड़ों लोग इससे ट्रैवल करते हैं. अपने पैसेंजर्स का ख्याल रखते हुए रेलवे कुछ विशेष पैसेंजर्स को ट्रेन टिकट के किराए पर कुछ राहत देती थी. कोरोना महामारी के बाद इसमें से सीनियर सिटीजन को ट्रेन के किराए में मिलने वाली राहत को खत्म कर दी गई. हालांकि, अभी भी कई सारे ऐसे पैसेंजर्स हैं, जिन्हें रेलवे किराए में 75 फीसदी तक की छूट देती है.
1/7
ट्रेन टिकट पर 75 फीसदी तक छूट
2/7
इन्हें मिलती है किराए में राहत
TRENDING NOW
3/7
कोच के हिसाब से अलग-अलग नियम
4/7
इन्हें देना होता है आधा किराया
5/7
इन्हें भी मिलती है टिकट पर छूट
6/7