सूरज की रौशनी और हवा की ताकत से चलेगी रेल, 2030 तक रेलवे का है ये प्लान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 14, 2020 08:31 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) 2030 तक "हरित रेलवे" (Green Railway) बनने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है. रेलवे ने 2030 तक जीरो कार्बन एमीशन (zero carbon emission) का लक्ष्य रखा है. रेलवे ने दिसंबर 2023 तक सभी ब्रॉड गेज रूटों (broad gauge routes) का इलेक्ट्रिफिकेशन करने का ऐलान किया है. वहीं रेलवे बड़े पैमाने पर हवा और सूरज की रौशनी से बिजली उत्पादन करने के प्लान पर भी काम कर रहा है.
1/5
ट्रैक को बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिफाइड किया जा रहा है
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने 40,000 से अधिक रूट किलोमीटर (व्यस्त मार्गों का 63% इलेक्ट्रिफिकेशन) पूरा कर लिया है. रेलवे ने 2009 से लेकर 2014 तक 3,835 किमी की तुलना में 2014-20 के दौरान 18,605 किमी रेल मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन किया है. कोविड के समय में 365 किमी महत्वपूर्ण रेलवे ट्रैकों का काम पूरा किया गया.
2/5
रेलवे ने 900 स्टेशनों पर लगाए प्लांट
TRENDING NOW
3/5
सोलर एनर्जी से ट्रेन चलाने की तैयारी
4/5
रेलवे लगाएगा विंड एनर्जी प्लांट
5/5