हेरिटेज नैरोगेज ट्रेन विस्ताडोम AC कोच के साथ फिर शुरू, पहाड़ों के बीच से गुजरती है ये ट्रेन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 04, 2021 06:55 PM IST
नैरोगेज ट्रेन का जमाना हालांकि अब बीते कल की बात होते जा रही है, लेकिन इस ट्रेन में सफर का अपना अलग मजा है. दरअसल पश्चिम रेलवे ने गुजरात के बिलीमोरा और वघई के बीच चलनेवाली ऐतिहासिक नैरोगेज ट्रेन को शनिवार 4 सिंतबर से फिर से शुरू कर दिया है. इस बार खासियत ये है कि इस हैरिटेज रूट पर चलनेवाली इस ट्रेन में खास विस्ताडोम AC कोच और कई सुविधाओं को भी जोड़ा गया है.
2/5
लोगों में भारी उत्साह
TRENDING NOW
3/5
108 साल पुराना सेक्शन
4/5