कालका- शिमला रूट बर्फबारी के बाद हुआ बेहद खूबसूरत, रेलवे ने पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Dec 22, 2019 01:26 PM IST
अगर आप शिमला घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको खूबसूरत बर्फ देखने को मिलेगी. वहीं यात्री आसानी से शिमला पहुंच सकें इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारी कालका-शिमला रेल लाइन को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. कालका - शिमला रेल लाइन पर बर्फबारी पर्यटकों को काफी लुभा रही है.
1/5
कालका शिमला रूट पर रेलवे ने हिम दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया
2/5
इस ट्रेन में कुल 7 डिब्बे हैं
ट्रेन नम्बर 52459/52460 हिम दर्शन एक्सप्रेस (Him Darshan Express) बेहद खास तरह की ट्रेन है. इस ट्रेन में कुल 7 AC vistadome coaches लगे हुए हैं. इनमें से एक डिब्बा फस्ट क्लास का है. इन डिब्बों में चारों तरफ काफी बड़े - बड़े शीशे लगे हुए हैं. इन डिब्बों में बैठ कर ऐसा लगता है कि आप किसी खुली वादी में घूम रहे हों.
TRENDING NOW
3/5
एक साल तक चलाई जाएगी ये खास ट्रेन
4/5
इस खास ट्रेन को कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 07.00 बजे चलाया जाएगा.
5/5