Indian Railways 5 अगस्त से चलाएगा पहली Freight Cargo Express train, बेहद सस्ता है किराया
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jul 25, 2020 12:35 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की यात्री ट्रेनें कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते पूरी क्षमता से नहीं चलाई जा रही हैं. ऐसे में रेलवे ने कमाई के लिए खास रणनीति तैयार की है. यात्री ट्रेनें न चलने से ट्रैक खाली हैं ऐसे में रेलवे ज्यादा संख्या में मालगाड़ियां चला कर पैसे कमाने की योजना पर काम कर रहा है. इसी के तहत रेलवे ने पांच अगस्त से अपनी तरह की पहली Freight Cargo Express train चलाने का ऐलान किया है.
1/5
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलेगी ये ट्रेन
2/5
ये होगा शिड्यूल
रेलवे की ओर से चलाई जा रही Freight Cargo Express train में वैगेन के आधार पर बुकिंग की जा सकेगी. इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट और ट्रेडर्स के सामान इसमें बुक किए जा सकेंगे. फ्रेट कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन रिकॉर्ड 34 घंटे में हैदराबाद से दिल्ली पहुंचेगी. फिलहाल इतनी जल्दी कोई मालगाड़ी हैदराबाद से दिल्ली नहीं पहुंचती है. ये ट्रेन हर बुधवार को हैदराबाद से चलेगी और शनिवार को दिल्ली पहुंचेगी.
TRENDING NOW
3/5
बेहद कम है किराया
4/5