भारतीय रेलवे के Vadodara स्टेशन पर मिलता है फाइव स्टार खाना, स्टेशन में किए गए कई बदलाव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jul 26, 2020 04:37 PM IST
भारतीय रेलवे के वड़ोदरा रेलवे स्टेशन (Vadodara railway station) को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ओर से 5 stars रेटिंग दी गई है. ये रेटिंग स्टेशन पर मिलने वाले खाने की क्वालिटी और साफ सफाई, खाना एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में बरती जाने वाली सावधानी और लोगों को खाना परोसने के तरीके सहित कई अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए दी जाती है. (Photo -Indian Railway twitter )
1/5
मिला "Eat Right Station" का सर्टिफिकेट
2/5
रंग रूप में भी किए गए कई बदलाव
TRENDING NOW
3/5
बाहरी हिस्से में ट्रैफिक प्रबंधक के खास इंतजाम
स्टेशन के बाहरी हिस्से में ट्रैफिक के बेहतर मैनेजमेंट के लिए गाड़ियों के लिए अलग अलग लेन बनाई गई हैं. वहीं लेन में गाड़ियों को ज्यादा देर रुकने की इजाजत नहीं है. साथ ही बाहरी हिस्से में बड़ी हाई मास्ट लाइटें लगाई गई हैं. इससे रात में भी स्टेशन परिसर में पर्याप्त रौशनी रहती है. (Photo -Indian Railway twitter )
4/5