वोलाटाइल मार्केट में पैसा लगाने से लग रहा है डर? इन 5 ऑप्शंस पर कीजिए गौर, बिना टेंशन के मिलेगा प्रॉफिट
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Nov 28, 2024 10:49 AM IST
पिछले कुछ समय से मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी हुई है. इस अस्थिरता की वजह से निवेशक अक्सर घबरा जाते हैं और कई बार गलत फैसले ले बैठते हैं. इसके कारण बाद में नुकसान उठाते हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थितियों के बीच अगर आपको भी अपना पैसा निवेश करने में डर लग रहा है, तो यहां जानिए इन्वेस्टमेंट के वो ऑप्शंस जिनसे आप बिना टेंशन के प्रॉफिट कमा सकते हैं.
1/6
1. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
2/6
2. सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)
SIP वैसे तो मार्केट लिंक्ड स्कीम है, जिसमें आप हर महीने एक छोटी राशि से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसमें अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम हो जाता है. लंबी अवधि में SIP में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और रिटर्न काफी अच्छा मिल जाता है. प्रॉफिट के लिए आप इक्विटी म्यूचुअल फंड या बैलेंस्ड फंड चुन सकते हैं.
TRENDING NOW
3/6
3. गोल्ड इन्वेस्टमेंट (सोना)
गोल्ड हमेशा से एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. वोलाटाइल मार्केट के दौरान भी इसकी कीमत आमतौर पर स्थिर रहती है. आप फिजिकल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ या डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. बीते कुछ वर्षों में जिस तरह तेजी से सोने की कीमतें बढ़ी हैं, उस हिसाब से देखें तो सोना भविष्य में आपको काफी तगड़ा मुनाफा करवा सकता है.
4/6
4. स्मॉल सेविंग स्कीम्स
5/6
5. डेट म्यूचुअल फंड
डेट फंड को भी काफी हद तक सुरक्षित माना जाता है. डेट फंड्स में निवेशकों से लिया गया पैसा फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटी में लगाया जाता है जैसे बॉन्ड, गवर्नमेंट सिक्योरिटी, ट्रेजरी बिल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आदि. कम जोखिम वाले निवेशकों के लिए ये अच्छा विकल्प है. डेट फंड को इक्विटी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. इसमें लिक्विडिटी की भी कोई समस्या नहीं होती है. यानी जब चाहें आप अपना पैसा निकाल सकते हैं.
6/6