Indian Railways: राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगे तेजस रैक, तस्वीरों में देखिए नया लुक
Written By: अंबरीश पांडेय
Wed, Sep 01, 2021 09:39 PM IST
Indian Railways: बिहार से दिल्ली जानेवाले रेल यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है. दरअसल राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में तेजस रैक लगाई गई है. वहीं, वापसी में नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी गुरुवार (2 सितंबर 2021) से तेजस रैक से चलेगी. इस ट्रेन में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी.
1/4
यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में लगाए जाने वाला तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त है. इसके तहत सभी प्रवेश द्वार (Entry Gate) केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे यानी सभी एंट्री गेट के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी. यात्री सुरक्षा के नजरिए से यह काफी महत्वपूर्ण है. सीसीटीवी कैमरा युक्त इस तेजस रेक के प्रत्येक कोच में यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे अगला स्टेशन, बाकी दूरी, आगमन/प्रस्थान का समय, देरी और सिक्योरिटी संबंधी संदेश के लिए प्रत्येक कोच के अंदर 2 एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं.
2/4
सफाई के लिए खास इंतजाम
TRENDING NOW
3/4