एलपीजी गैस सिलेंडर की ऐसे करें बुकिंग, मिलेगी शुल्क में छूट
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली व एनसीआर में पेटीएम के जरिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के घरेलू गैस सिलेंडर बुक करने पर आपको बुकिंग पर 10 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली व एनसीआर में पेटीएम के जरिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के घरेलू गैस सिलेंडर बुक करने पर आपको बुकिंग पर 10 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक पहली बार पेटीएम के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग के भुगतान के लिए मिलेगा.
कभी भी बंद हो सकती है स्कीम
कंपनी गैस रीफिल भराने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान करने पर कैशबैक दे रही है. हालांकि पेटीएम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्कीम को कभी भी समाप्त कर सकती है.
ऐसे करें गैस सिलेंडर के पैसे का भुगतान
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको पेटीएम पर जा कर रीचार्ज एंड बिल पेमेंट विकल्प के तहत दिए गए बुक स सिलेंडर विकल्प को चुनना है. यहां क्लिक करने पर आपको सेलेक्ट योर गैस प्रोवाइडर विकल्प को चुनना है. इसमें अपने पर एचपी गैस का विकल्प चुन लिया जाएगा. इसके बाद ग्राहकों को अपना अपना कंज्यूमर नम्बर या रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालना होगा. इस विकल्प के आद अपनी गैस एजेंसी के नाम को चुनना होगा.
आपको दिए जाएंगे ये विकल्प
गैस एजेंसी व अन्य जानकारी की जांच होने के बाद आपसे पेमेंट के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे. यहां आप ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं. यहां आपको पेमेंट के विकल्प के लिए पेटीएम को चुनना होगा. भुगतान होने पर आपको कैशबैक का मैसेज आ जाएगा. वहीं पैसे के भुगतान का एक मैसेज आपके गैस एजेंसी वाले को भी चला जाएगा. एजेंसी वाले बुकिंग मिलते ही वो आपका गैस सिलेंडर भेज देगा.
ऑनलाइन गैस बुक करने के ये हैं फायदे
आप कहीं से भी अपने गैस सिलेंडर का भुगतान कर सकते हैं
आपको सिलेंडर आने पर खुले पैसे रखने की चिंता नहीं करनी होती
डिलिवरी बॉय की ओर से आपसे ज्यादा पैसे लिए जाने की शिकायत नहीं होगी
सिलेंडर की बुकिंग व भुगतान के बाद आपको ईमेल व एसएमएस से सूचित किया जाता है तो रिकॉर्ड है
आप अपने सिलेंडर की सही कीमत जान सकते हैं और डिलीवरी को ट्रेस कर सकते हैं.