रेलवे की शाही और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी 'पैलेस ऑन व्हील' बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएगी. इस बार इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टीम रन का भी मजा मिल सकेगा. इस रेलगाड़ी को WP 7200 सिरीज के भाप के इंजन आजाद के साथ चलाया जाएगा. इस इंजन का नाम आजाद इस लिए पड़ा क्योंकि यह इंजन 1947 में भारत की आजादी के दौरान ही देश में लाया गया था. कहा जाए तो यह आजाद भारत का पहला इंजन था. इस गाड़ी को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से पटेल नगर के बीच भाप के इंजन से चलाया जाएगा. इस रेलगाड़ी को खुद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इस गाड़ी को शाम 6.30 बजे रवाना किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार ट्रेन में हुए हैं कई बदलाव

इस रेलगाड़ी को राजस्थान टूर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से चलाया जाता है. इस बार पैलेस ऑन व्हील्स में अंदर और बाहर कई बदलाव किए गए हैं. पूरी ट्रेन में इस बार ऑरियंटल कारपेट लगाया गया है. रॉयल ट्रेन में बाथरूम की फिटिंग नई है.

ट्रेन में टाइलें काफी खूबसूरत व अत्याधुनिक हैं. पूरी ट्रेन में सभी जगह पर एलईडी लाइट्स लगा दी गई हैं. पूरी ट्रेन में बायो टॉयलेट लगाए गए हैं. पैलेस ऑन व्हील्स के अंदर के दोनों रेस्टोरेंटों और बार को नए तरीके से डिजाइन किए गए हैं

इन रास्तों से हो कर गुजरेगी ट्रेन

ये रेलगाड़ी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद जयपुर, सवाई माधवपुर, चित्तौड़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर भरतपुर व आगरा के बीच लोगों को यात्रा कराती है. इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का एक रात का किराया तकरीबन 40 हजार रुपये है.

यह रेलगाड़ी कुल 7 रात और 8 दिन का सफर कराती है. पैलेस ऑन व्हील्स का सीजन अक्टूबर से मार्च तक होता है.