Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भयंकर रेल हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसके साथ ही इसमें 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ऐसे में पूरा देश ये जानना चाहता है कि सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले इस दुर्घटना के पीछे आखिर क्या कारण रहा है. घटना के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw ) तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे, जहां से वह लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. वैष्णव ने रविवार को बता दिया कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और 288 लोगों की जान लेने वाले इस ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट के असली कारण का पता चल गया है. 

कैसे हुआ ये हादसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण ये भंयकर रेलवे हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दीजिए लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है.

 

बुधवार तक चालू हो जाएगा ट्रैक

रेल मंत्री वैषणव ने आगे कहा कि हमारा ध्यान अभी सिस्टम की बहाली पर है और बुधवार सुबह तक काम खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. भारतीय वायु सेना (IAF) ने भी मृतकों और घायलों को निकालने के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया है. 

वैष्णव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया. हम आज रेलवे ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शवों को हटा दिया गया है. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है, ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें चलना शुरू हो सकें."

तेजी से चल रहा है मरम्मत का काम

इससे पहले शनिवार को रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने जानकारी दी थी कि ओडिशा के बालासोर में मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि अधिकारी दुर्घटना स्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. 7 पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, और 3-4 रेलवे और रोड क्रेन को जल्द से जल्द बहाली के लिए तैनात किया गया है. अधिकारी दुर्घटना स्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें