Odisha Train Accident: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ओडिशा में भयंकर ट्रेन हादसा के पीड़ितों को बड़ी राहत देते हुए क्लेम प्रोसेस को आसान बनाने के लिए बड़ कदम उठाया है. एलआईसी ने बताया कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों को सहायता प्रदान करने के लिए बुधवार से पश्चिम बंगाल के कुछ रेलवे स्टेशनों पर समर्पित हेल्पडेस्क खोलेगा. 

यहां खुलेंगे हेल्प डेस्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC के जोनल मैनेजर (ईस्ट) अजय कुमार ने कहा कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों, जैसे हावड़ा, शालीमार, खड़गपुर और मेदिनीपुर में समर्पित हेल्पडेस्क, शाखाओं से सेवाओं के अलावा स्पॉट सहायता प्रदान करने के लिए चालू होंगे.

कुमार ने बताया, ''मैं रेलवे से मृतकों की लिस्ट का इंतजार कर रहा हूं ताकि हम उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क कर सकें और दावों को निपटाने के लिए पहचान के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर सकें. संकट की इस घड़ी में यह परिवार के लिए एक विस्तारित मदद होगी.

LIC ने कहा था कि वह ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावा निपटान में तेजी लाएगी. LIC अधिकारी ने कहा कि जहां भी जरूरत होगी, ऐसे और हेल्पडेस्क खोले जाएंगे.

रेल हादसे के पीड़िकों को कितना मुआवजा

ओडिशा ट्रेन हादसे का शिकार हुए पीड़ितों के लिए रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है. इसमें मरने वालों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का ऐलान किया है. 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये, घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल ने अपने राज्य के पीड़ितों के लिए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा ओडिशा सरकार ने अपने राज्य से मरने वालों के लिए 5-5 लाख रुपये का ऐलान और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 1-1 लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें