यदि आप नियमित रेल यात्री हैं और अप अपनी सेहत को ले कर भी संवेदनशील हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने कुछ ऐसे इंतजाम किए हैं जिनसे आपको पता चलेगा की रेल यात्रा के दौरान आप कितनी ऊर्जा खर्च कर रहे हैं. यह प्रयोग भारतीय रेलवे में पहली बार पश्चिम रेलवे ने किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्टेशन पर किया गया प्रयोग

दरअसल पश्चिम रेलवे ने एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए बनी सीढ़ियों पर अंकित किया है कि कितनी सीढ़ी चढ़ने पर आपको कितनी ऊर्जा खर्च करनी पड़ेगी. हर सीढ़ी पर लिखा है कि आप एक सीढ़ी चढ़ने पर कितनी ऊर्जा खर्च कर रहे हैं. पश्चिम रेलवे ने मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यह प्रयोग किया है.

कुंभ के लिए विशेष रेलगाड़ी

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागघाट के बीच कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 04426/04425 के तहत चलाई जाएगी.

 

यह होगा गाड़ी का शिड्यूल

रेलवे ने गाड़ी संख्या 04426 नई दिल्ली से प्रयागघाट के बीच चलाई जाएगी. यह कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.03.2019 को नई दिल्ली से रात्रि 08.50 बजे चल कर करके अगले दिन सुबह 08.25 प्रयागघाट पहुँचेगी. वापसी दिशा में यह गाड़ी 04425 नम्बर से चलेगी. प्रयागघाट से नई दिल्ली के लिए चली ये कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 04.03.2019 को प्रयागघाट से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.00 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में सिर्फ एक फेरा लगाएगी.

रास्ते में यह रेलगाड़ी इन स्टेशनों पर रुकेगी 

कुंभ विशेष रेलगाड़ी में छ: वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी कम सामानयान श्रेणी के डिब्बे लगे हैं. यह रेलगाड़ी रास्ते में गाजियाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, फतेहपुर और इलाहाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.