जनरल कोच में खत्म होगी भीड़ की समस्या, हर किसी को मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने किया ये खास इंतजाम
Train Coaches Increase: ट्रेन में जल्द ही जनरल कोच में भीड़ से मुक्ति मिलने वाली है. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जल्द ही जनरल कोच की संख्या को बढ़ाया जाएगा. जानिए ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच.
Train Coaches Increase: यात्रीगण ध्यान दें! जनरल कोच के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है. अब कोच की गैलेरी, गेट या टॉयलट में खड़े होकर सफर से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 55 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगभग 170 जनरल कोच लगाए जाएंगे. इसमें यूपी के गोरखपुर से दिल्ली, जम्मू, मुंबई और सिकंदराबाद के रूट्स शामिल हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद रेलवे द्वारा लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोच की संख्या कम कर दी थी. एक ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा दो से तीन ही जनरल कोच लगाए जा रहे थे.
Train Coaches Increase: गोरखपुर-यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस में बढ़ाए जाएंगे कोच
12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली- गोरखपुर एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15029/15030 गोरखपुर- पुणे-गोरखपुर, 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन में कोच बढ़ाए जाएंगे.
Train Coaches Increase: लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में बढ़ेगी कोच की संख्या
11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 20103/20104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक
टर्मिनस एक्सप्रेस जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे. दिल्ली की ओर जाने वाली 12555/12556 गोरखपुर- गोरखधाम एक्सप्रेस, जम्मू की ओर जाने वाली 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी- गोरखपुर एक्सप्रेस में कोच संख्या बढ़ाई जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, कोलकाता की ओर जाने वाली 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस, 15050/15049
गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ेगी.
02:14 PM IST