सावन में करने हैं बाबा बैद्यनाथ के दर्शन, रेलवे ने यूपी से चलाई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
Sawan Mela Deoghar Special Train: सावन के महीने में हर साल देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रावणी मेला लगता है. रेलवे द्वारा गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जानिए शेड्यूल.
Sawan Mela Deoghar Special Train: सावन माह का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस महीने झारखंड के देवघर में स्थित बाबाधाम का महत्व बढ़ता है. इस अवधि के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इकट्ठा होते है. जुलाई-अगस्त के दौरान यहां पर दुनिया का सबसे लंबा धार्मिक श्रावणी मेला लगता है. श्रावणी मेला के लिए रेलवे द्वारा गोरखपुर से देवघर तक गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस गाड़ी में स्लीपर के 08, जनरल सेकंड क्लास के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित
कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.
Sawan Deoghar Special Train: गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 20 जुलाई से 20 अगस्त तक और 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक 32 फेरों में चलेगी. 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी रोजाना गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन देवघर दोपहर 01.10 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2024 तक रोजाना देवघर से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी और गोरखपुर सुबह 03.00 बजे पहुंचेगी.
Sawan Deoghar Special Train: इन स्टेशन पर रुकेगी गोरखपुर देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर से निकलने के बाद चैरीचैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से
01.10 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.40 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगूसराय से 03.42 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 07.20 बजे, भागलपुर से 09.33 बजे, बरहट जंक्शन से 10.50 बजे तथा बांका से 12.08 बजे छूटकर देवघर पहुंचेगी.
Sawan Deoghar Special Train: इन स्टेशन्स पर रुकेगी देवघर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
वापसी यात्रा में 05027 2024 तक प्रतिदिन देवघर से प्रस्थान कर बांका से 14.57 बजे, बरहट से 15.18 बजे, भागलपुर से 16.05 बजे, सुल्तानगंज से 16.30 बजे, मुंगेर से 17.20 बजे, साहिबपुर कमाल से 17.52 बजे, बेगूसराय से 18.20 बजे, बरौनी से
19.25 बजे, बछवारा से 19.37 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.17 बजे, देसरी से 20.40 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, दिघवारा से 22.02 बजे, छपरा से 23.10 बजे, एकमा से 23.34 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.10 बजे, मैरवा से 00.30 बजे, भटनी से 01.10 बजे, देवरिया सदर से 01.35 बजे तथा चैरीचैरा से 02.20 बजे छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी.
03:49 PM IST