रेलवे के स्कूल में सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर पाएं नौकरी, उत्तर मध्य रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती
भारतीय रेलवे ने नॉर्थ सेंट्रल जोन ने अपने स्कूलों के लिए PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और PRT (प्राइमरी टीचर) के पदों के लिए भर्ती निकाली है.
भारतीय रेलवे ने नॉर्थ सेंट्रल जोन ने अपने स्कूलों के लिए PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और PRT (प्राइमरी टीचर) के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर दी गई है. इन पदों पर भर्ती होने वाले शिक्षकों को 27500 प्रति माह तक वेतन मिलेगा. इन शिक्षकों की भर्ती पूर्ण रूप से कांट्रैक्ट पर की जाएगी.
उत्तर मध्य रेलवे में शिक्षक भर्ती में इन बातों का रखें ध्यान
कोटे के तहत मिलेगी छूट
एससी/ एसटी/ ओबीसी और दिव्यांग कोटे में 05 फीसदी अंकों की छूट दी जाएगी.
27 अक्टूबर है आवेदन की अंतिम तिथि
भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई इस वेकेंसी के लिए आवेदन फार्म के साथ ही प्रमाण पत्रों की प्रमाणित फोटो कापी प्रिंसिपल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कॉलेज, टुंडला, डिस्ट्रिक फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को भेजनी होगी. ये आवेदन पत्र स्पोस्ट से भेजा जाना है और आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है. यदि कोई अलग - अलग पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे सभी पदों के लिए अलग- अलग आवेदन पत्र भेजना होगा.
31 अक्टूबर को इंटरव्यू के लिए लगाई जाएगी सूची
योग्य पाए जाने वाले आवेदनकर्ताओं की सूची इंटरव्यू के लिए कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर 31 अक्टूबर को लगायी जाएगी. PGT पदों के लिए साक्षात्कार 01 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे से होंगे. वहीं TGT पदों के लिए नवम्बर को व PRT शिक्षकों के लिए 03 नवम्बर को साक्षात्कार होंगे. यदि इंटरव्यू के लिए आए आवेदनकर्ताओं की संख्या काफी अधिक रहती है तो इंटरव्यू को एक दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है.