नए साल में पैसेंजर्स को मिली गुड न्यूज! घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने किया स्पेशल लोकल ट्रेनों का ऐलान
New Year Special Local Trains: नए साल के मौके पर पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने स्पेशल लोकल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.
New Year Special Local Trains: नए साल के मौके पर पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने स्पेशल लोकल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने बताया कि नए साल की तैयारियों को देखते हुए मुंबई में 12 लोकल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. यह सारी ट्रेनें 31 दिसंबर से 1 जनवरी की सुबह तक चलने वाली हैं. वेस्टर्न रेलवे की तरफ से 8 एक्स्ट्रा लोकल ट्रेन, चर्चगेट से विरार के बीच 8 लोकल और सेंट्रल रेलवे की तरफ से 4 अतिरिक्त लोकल को चलाया जाएगा.
वेस्टर्न रेलवे ने किया 8 स्पेशल लोकल का ऐलान
पश्चिम रेलवे (Western Railway) नए साल की पूर्व संध्या पर चलाएगी 8 स्पेशल उपनगरीय सेवाओं को चलाने का ऐलान किया है.
डाउन दिशा:
- नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 01.15 बजे चर्चगेट से रवाना होगी और 02.55 बजे विरार पहुंचेगी.
- नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 02.00 बजे चर्चगेट से रवाना होगी और 03.40 बजे विरार पहुंचेगी.
- नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 02.30 बजे चर्चगेट से रवाना होगी और 04.10 बजे विरार पहुंचेगी.
- नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 03.25 बजे चर्चगेट से रवाना होगी और 05.05 बजे विरार पहुंचेगी.
अप दिशा:
- नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 00.15 बजे विरार से रवाना होगी और 01.52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
- नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 00.45 बजे विरार से रवाना होगी और 02.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
- नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 01.40 बजे विरार से रवाना होगी और 03.17 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
- नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 03.05 बजे विरार से रवाना होगी और 04.41 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
सेंट्रल रेलवे ने भी किया लोकल ट्रेन का ऐलान
मेन लाइन
- विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 31.12.2024 / 01.01.2025 मध्यरात्रि को 01.30 बजे निकलेगी और 03.00 बजे कल्याण पहुंचेगी.
- विशेष ट्रेन कल्याण से 31.12.2024 / 01.01.2025 मध्यरात्रि को 01.30 बजे निकलेगी और 03.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
हार्बर लाइन
- विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 31.12.2024 / 01.01.2025 मध्यरात्रि को 01.30 बजे निकलेगी और 02.50 बजे पनवेल पहुंचेगी.
- विशेष ट्रेन पनवेल से 31.12.2024 / 01.01.2025 मध्यरात्रि को 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी
ये सभी विशेष उपनगरीय ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे ध्यान में रखें, इन सेवाओं का लाभ उठाएं और सुरक्षित यात्रा करें.