क्या सच में बंद हो जाएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन? फिर कहां से मिलेगी ट्रेन-कैसे होगा सफर? जानिए सबकुछ
New Delhi Railway Station Shuts: क्या सच में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इस साल के अंत तक बंद होने वाला है. रेलवे मिनिस्ट्री ने इसे लेकर पूरी बात बताई है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
New Delhi Railway Station Shuts: पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह की खबरें चल रही थी, जिसमें दावा किया गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इस साल के अंत तक बंद होने वाला है. दावे में कहा गया है कि पुनर्विकास योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद किया जाएगा, और यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों को यहां के आसपास के स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद लोगों में इस बात को लेकर संशय भी जारी है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कब बंद होने वाला है और फिर कहां से ट्रेनों को पकड़ना होगा? रेल मंत्रालय ने खुद इसे लेकर पूरी जानकारी शेयर की है.
क्या है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बंद होने की सच्चाई?
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने एक प्रेस नोट में कहा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स में ये दावा किया जा रहा है कि पुनर्विकास कार्य के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा. रेलवे ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद नहीं किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुनर्विकास योजना के तहत #NewDelhi रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद किया जाएगा व यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों को यहां के आसपास के स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 27, 2024
▪️ यह दावा फर्जी है
▪️ @RailMinIndia ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है pic.twitter.com/7l84effR4l
नहीं बंद हो रहा है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया, "नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की खबर के संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि स्टेशन पर ट्रेन परिचालन बंद करने की तत्काल कोई योजना नहीं है."
कुमार के अनुसार, कई समाचार वेबसाइट ने खबर दी है कि रेलवे नयी दिल्ली स्टेशन से सभी रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर देगा और इस स्टेशन की ट्रेनों का परिचालन राष्ट्रीय राजधानी के अन्य स्टेशनों से किया जाएगा. कुमार ने कहा कि ऐसी खबरें भ्रामक हैं और आम लोगों के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा करती हैं.
ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ेगा असर
रेलवे ने आगे बताया कि जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाता है, तो आवश्यकतानुसार कई सारी ट्रेनों को डायवर्ट या रेगुलेट किया जाता है. हालांकि, ट्रेनों के शेड्यूल में इस बदलाव की जानकारी पहले ही दे दी जाती है.
देश में1321 स्टेशनों का होना है पुनर्विकास
मंत्रालय ने 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) शुरू की थी और कुल 7,000 में से 1,321 स्टेशन को पुनर्विकास के लिए पहचाना गया है. नयी दिल्ली स्टेशन भी उनमें से एक है.
09:12 PM IST