Rajdhani Express: बीते कुछ दिनों में हो रहे लगातार ट्रेन हादसों के बीच सोमवार को एक और बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को एक तेल टैंकर के गार्ड की सक्रियता के चलते दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. यह घटना एनजेपी से ढाई किलोमीटर दूर साहूडांगी के पास हुई.  घटना से राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों में दहशत फैल गयी है.

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की खबर पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक सिग्नल फेल होने के कारण ऐसा हुआ. भारतीय रेलवे ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

सिग्नल की खराबी का मामला

बता दें कि ऑटोमैटिक ब्लॉक सिस्टम में चलने वाली ट्रेनें ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का पालन करती हैं. इस सिस्टम में हर 1 किलोमीटर पर 1 सिग्नल होता है. ऐसे में जब एक ट्रेन रूकती है, तो उसके पीछे चल रही ट्रेन को उस गाड़ी से पीछे रोक दिया जाता है. 

मालगाड़ी के लोको में आई खराबी

सोमवार को जो मामना हुआ है, उसमें एक मालगाड़ी एनजेपी-एबीएफसी स्वचालित खंड पर दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से आगे चल रही थी. आगे चल रही लोगो में खराबी के कारण मालगाड़ी को रास्ते में रोकना पड़ गया. जिसके बाद पीछे चल रही राजधानी एक्सप्रेस को भी इसके पीछे रूकना पड़ा. हालांकि, इस पूरे प्रोसेस में उचित नियमों का पालन किया गया है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की बात सामने नहीं आई है.