झारखंड के धनबाद जिले में नक्सलियों ने रेलवे टैक को बम से उड़ा दिया. इसके चलते एक माल गाड़ी के लगभग 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल हादसे के बाद यह रूट पूरी तरह से बंद गया है. यहां से हो कर गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां हुआ हादसा

खबरों के अनुसार नक्सियों ने सुबह लगभग 2.15 बजे ब्लास्ट कर के रेल पटरियों को उड़ा दिया. ऐसे में यहां से गुजर रही माल गाड़ी के 15 डिब्बे बरकाकाना - गरवा रोड स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई.

ये रेलगाड़ियां हुईं प्रभावित

इस रेल रूट के बाधित हो जाने से पैसेंजर गाड़ियां, गाड़ी संख्या 53343 व गाड़ी संख्या 53347 की सेवाओं को बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर रद्द कर दिया गया. वहीं गाड़ी संख्या 53525,53348 व 53357 की सेवाओं केा 19 फरवरी के लिए रद्द कर दिया गया.

ये मेल एक्सप्रेस गाड़ियां हुईं प्रभावित

रेल रूट बाधित होने से रेलवे ने वे अजमेर से संतरागाछी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18010 को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. वहीं जम्मू तवी से टाटा नगर को जाने वाली गाड़ी को तोरी-लोहारदगा हो कर चलाया गया.

इन गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया

जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को गरवा रोड- गया - धनबाद हो कर चलाया गया है. हावडा से जबलपुर के बीच चलने वली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को भी इसी रूट से चलाया गया है.