Special Trains: नवरात्रि से पहले रेलवे ने दी माता के भक्तों को बड़ी राहत, मां विंध्यवासिनी धाम जाने के लिए किया ये काम
Navratri 2024 Special Trains: माता विंध्यवासिनी के भक्तों के लिए रेलवे ने 20 ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Navratri 2024 Special Trains: माता के भक्तों के लिए नवरात्रि का त्योहार 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. नौ दिवसीय इस पर्व में मां दुर्गा के नवस्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में माता के भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने बड़ी तैयारी कर ली है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने मैहर रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनों को 5 मिनट का ठहराव दिया है.
इन ट्रेनों को दिया है अस्थायी स्टॉपेज
11055 लोकमान्य तिलक (टर्मिनल)-गोरखपुर ज. गोदान एक्सप्रेस |
11056 गोरखपुर ज .- लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) गोदान एक्सप्रेस |
11059 लोकमान्य तिलक (टर्मिनल)-छपरा ज. एक्सप्रेस |
11060 छपरा ज .- लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) एक्सप्रेस |
12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा ज. एक्सप्रेस |
12670 छपरा ज .- चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस |
19051 वलसाड-मुज़फ़्फ़रपुर ज. श्रमिक एक्सप्रेस |
19052 मुज़फ़्फ़रपुर ज .- वलसाड श्रमिक एक्सप्रेस |
15268 लोकमान्य तिलक (टर्मिनल)-रक्सौल ज. अत्योदय एक्सप्रेस |
15267 रक्सौल ज .- लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) अंत्योदय एक्सप्रेस |
18201 दुर्ग ज .- नौतनवां एक्सप्रेस |
18202 नौतनवाँ-दुर्ग ज. एक्सप्रेस |
11037 पुणे ज .- गोरखपुर ज. एक्सप्रेस |
11038 गोरखपुर ज .- पुणे ज. एक्सप्रेस |
22103 लोकमान्य तिलक (टर्मिनल)-अयोध्या कैन्ट एक्सप्रेस |
22104 अयोध्या कैन्ट-लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) एक्सप्रेस |
18610 लोकमान्य तिलक (टर्मिनल)-रांची ज. एक्सप्रेस |
18609 राँची ज .- लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) एक्सप्रेस |
19045 सूरत-छपरा ज. ताप्ती गगा एक्सप्रेस |
19046 छपरा ज .- सूरत ताप्ती गगा एक्सप्रेस |
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर निम्नलिखित रेलगाड़ियों को मैहर रेलवे स्टेशन पर पाँच (05) मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:- pic.twitter.com/9XbdSkYDxm
— Northern Railway (@RailwayNorthern) April 2, 2024
Written By:
कुमार सूर्या
Updated: Thu, Apr 04, 2024
09:58 PM IST
09:58 PM IST
नई दिल्ली