नमो भारत ने पैसेंजर्स के लिए शुरू की खास सर्विस, IRCTC प्लेटफॉर्म से भी बुक कर पाएंगे टिकट, जानें पूरा प्रोसेस
Namo Bharat- One India One Ticket: वन इंडिया-वन टिकट के तहत पैसेंजर्स अब IRCTC प्लेटफॉर्म से भी टिकट बुक कर सकते हैं.
Namo Bharat- One India One Ticket: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल के माध्यम से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों (Namo Bharat Trains) के यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह समझौता किया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में NCRTC द्वारा कार्यान्वित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) परियोजना, NCR में क्षेत्रीय केन्द्रों को जोड़ने वाली एक नई, उच्च गति, उच्च क्षमता वाली, आरामदायक यात्री सेवा है.
मेरठ से दिल्ली को जोड़ती नमो भारत
वर्तमान में साहिबाबाद-मोदीनगर नॉर्थ खंड परिचालन में है और अन्य शहरों को दिल्ली से जोड़ने के लिए काम चल रहा है. इस समझौते का उद्देश्य एक सहज यात्रा समाधान प्रदान करना है, जिससे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे और RRTS सेवाओं दोनों का उपयोग करना आसान हो जाए.
एक साथ 8 पैसेंजर कर सकेंगे ट्रैवल
IRCTC ट्रेन ई-टिकट बुक करने के बाद, यात्री अब इसके साथ ही ऐड-ऑन सेवा के रूप में एक साथ 8 यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकेंगे. RRTS बुकिंग विकल्प पीएनआर कन्फर्मेशन पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा और जिसे उपयोगकर्ता के ट्रेन टिकट बुकिंग हिस्ट्री से भी एक्सेस किया जा सकेगा. प्रत्येक RRTS टिकट के लिए एक अलग क्यूआर कोड जेनरेट होगा और इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ERS) पर आसानी से प्रिंट किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4 दिन तक कर सकेंगे ट्रैवल
QR कोड RRTS यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि पर और यात्रा तिथि के दो दिन बाद तक यानी कुल 4 दिनों की अवधि के लिए वैध होंगे. ट्रेन टिकट पर प्रत्येक यात्री को एक समर्पित QR कोड के साथ अपना स्वयं का नमो भारत टिकट प्राप्त होगा, जो एक परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगा. एक ही ट्रेन टिकट के लिए बुक किए गए सभी नमो भारत टिकट सभी यात्रियों के लिए एक ही मूल और गंतव्य स्टेशन के लिए होंगे.
120 पहले बुक करा सकते हैं टिकट
खास बात यह है कि अब नमो भारत टिकट को वर्तमान रेलवे आरक्षण विंडो (ARP) पर भी 120 दिन पहले तक बुक किया जा सकता है. नमो भारत टिकट बुकिंग सफल होने पर, उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर भेजे गए अलग-अलग RRTS QR कोड विवरण के साथ SMS और ईमेल के माध्यम से पुष्टि प्राप्त होगी.
कितना है नमो भारत का किराया
नमो भारत ट्रेन टिकट का किराया IRCTC सुविधा शुल्क (₹5 + टैक्स) के साथ IRCTC प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके आसानी से एकत्र किया जाएगा. उपयोगकर्ता द्वारा टिकट कैंसल करने के मामले में, पूरा RRTS किराया वापस कर दिया जाएगा, जबकि IRCTC सुविधा शुल्क, भुगतान गेटवे शुल्क और संबंधित कर वापस नहीं किए जाएंगे.
मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं टिकट
उपयोगकर्ता आसानी से बुक की गई यात्रा विवरण के अनुसार प्रवेश करने और यात्रा करने के लिए ERS या मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अपने RRTS QR कोड को स्कैन कर सकते हैं. नमो भारत ट्रेन टिकट IRCTC प्लेटफ़ॉर्म (ट्रेन, हवाई, बस, चैटबॉट, आदि) के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. ट्रेन टिकट बुक करने के बाद, यदि कोई नज़दीकी RRTS स्टेशन मौजूद है, तो एक पॉपअप उपयोगकर्ता को RRTS टिकट बुक करने के लिए आग्रह करेगा.
यदि उपयोगकर्ता शुरू में टिकट बुक नहीं करता है, तो वह बुकिंग हिस्ट्री पर फिर से जा सकते हैं और बाद में "RRTS टिकट बुक कर सकते हैं. रेल टिकट खरीदे बिना भी, यात्री IRCTC प्लेटफ़ॉर्म से अपने दैनिक उपयोग के लिए नमो भारत ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जो उसी दिन की यात्रा के लिए मान्य होगा.
पैसेंजर्स को मिलने वाली है ये सुविधा
NCRTC दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक दिन से तीन दिन के असीमित यात्रा पास की शुरुआत करने पर भी विचार कर रही है. NCRTC और IRCTC की यह ऐतिहासिक पहल न केवल डिजिटलीकरण और पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देती है, बल्कि सभी यात्रियों के लिए एक कुशल और व्यापक यात्रा अनुभव भी सुनिश्चित करती है.
09:10 PM IST