राजधानी को टक्कर देगी ये जनरल, स्लीपर सुपरफास्ट ट्रेन, साढ़े 16 घंटे में पूरा होगा बिहार से दिल्ली का सफर
Muzaffarpur-Anand Vihar Terminal Superfast Special Train: रेलवे ने जनरल और स्लीपर कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों को सौगात दी है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी. जानिए ट्रेन की टाइमिंग्स और शेड्यूल.
Muzaffarpur-Anand Vihar Terminal Superfast Special Train: जनरल और स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने खास सौगात दी है. रेलवे द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इससे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार की दूरी मात्र साढ़े 16 घंटे में तय होगी. हाजीपुर-पाटलिपुत्र-दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच रोजाना ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी. 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 28.07.24 से 31.12.24 तक और 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 29.07.24 से 01.01.25 तक ये ट्रेन चलेगी.
Muzaffarpur- Anand Vihar Terminal Superfast Special Train: मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (05219) मुजफ्फरपुर से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन हाजीपुर में दोपहर 02.30 बजे/02.35 बजे, सोनपुर 02.45 बजे/02.47 बजे, पाटलिपुत्र 03.40 बजे/03.50 बजे, दानापुर 04.13/ 04.15 बजे, आरा 04.43 बजे/04.45 बजे, बक्सर 05.28 बजे/05.30 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 07.15 बजे/07.25 बजे, प्रयागराज 09.05 बजे/09.15 बजे, गोविंदपुरी रात 11.15 बजे/11.25 बजे होते हुए आनंद विहार टर्मिनल सुबह छह बजे पहुंचेगी.
Muzaffarpur-Anand Vihar Superfast Special Train: आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 08 बजे रवाना होगी. गोविंदपुरी 01.25 बजे/01.35 बजे, प्रयागराज 03.35 बजे/03.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन शाम 06.10 बजे/06.20 बजे, बक्सर रात 07.43 बजे/07.45 बजे, आरा रात 08.53 बजे/08.55 बजे, दानापुर रात 10.08 बजे/10.10 बजे, पाटलिपुत्र 10.25 बजे/ 10.35 बजे, सोनपुर 11.10 बजे/11.12 बजे, हाजीपुर 11.22 बजे/11.27 बजे होते हुए मुजफ्फरपुर रात 12.45 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
रेलवे के मुताबिक ट्रेन में कुल 20 स्लीपर कोच होंगे. इनमें से 06 कोच अनारक्षित यानी जनरल होंगे. ट्रेन 157-157 ट्रिप चलेगी. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर और आनंद विहार दिल्ली के लिए सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी चलती है.
07:32 PM IST