मुंबई में भारी बारिश के चलते रेल परिवहन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. जगह-जगह पानी भर जाने के चलते रलवे को कई रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर तो कुछ को पूरी तरह से रद्द करना पड़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इलाके में दर्ज की गई रिकॉर्ड बारिश

रेलवे की ओर स दी गई जानकारी के अनुसार मुंबई के नालासोपारा इलाके में जहां पिछले साल 72 घंटे में अधिकतम 550 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. वहीं इस साल 72 घंटे में अब तक लगभग 1000 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. मुंबई के कई इलाकों में पानी का स्तर रेल की पटरियों से लगभग 200 मिलीमीटर अधिक बना हुआ है.

हालात पर लगातार रखी जा रही है नजर

पश्चिम रेलवे इस हालात में भी ट्रेनों के परिचालन का लगातार प्रयास कर रहा है. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता कंट्रोल रूम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं रेल मंत्री भी मुंबई में हालात की मानिटरिंग कर रहे हैं.

इन ट्रेनों को 02 जुलाई को रद्द किया गया

यहां चल रही हैं ट्रेनें

पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बावजूद पश्चिम रेलवे में चर्चगेट से वसई रोड के बीच उपनगरीय सेवा को सामान्य तौर पर चलाया जा रहा है. वसई रोड से वीरार के बीच ट्रेनें 45 मिनट के अंतर पर पहुंच रही हैं. हालांकि रेलवे ने सुरक्षा कारणों से एसी लोकल ट्रेन को नहीं चलाने का निर्णय लिया है.