गर्मियों में रेलवे ने बढ़ाई मुंबईकरों की टेंशन, जून तक इन रूट्स पर होगा ब्लॉक, जानिए कौन से मार्ग प्रभावित
Mumbai Local Train Update: मुंबईकरों को आने वाले 15 दिन के लिए थोड़े मुश्किल भरे हो सकते हैं. प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कारण स्पेशल ब्लॉक होगा. इस कारण लोकल ट्रेन समेत कई ट्रेन प्रभावित होगी. जानिए पूरा शेड्यूल.
Mumbai Local Train Update: मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन अगले कुछ दिनों तक प्रभावित होने वाली है. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक 17 मई/18 मई से 01 और 02 जून 2024 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कारण स्पेशल ब्लॉक होगा. ये ब्लॉक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है. ऐसे में कई ट्रेनों की टाइमिंग्स बदली गई है. साथ ही दादर और पनवेल में कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट किया जाएगा. ये ब्लॉक चार घंटे
Mumbai Local Train Update: बायखला और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच नहीं उपलब्ध होगी सबअर्बन सर्विस
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक ब्लॉक के दौरान 17 मई और 18 मई को सबअर्बन ट्रेन सर्विस बायखला और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच उपलब्ध नहीं होगी. ब्लॉक से पहले CSMT से आखिरी लोकल ट्रेन रात 12.14 बजे रवाना होगी और कसारा सुबह तीन बजे पहुंचेगी. ब्लॉक के बाद CSMT से पहली लोकल सुबह 04.47 बजे रवाना होगी और करजत सुबह 06.07 बजे पहुंचेगी. कल्याण से ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल ट्रेन रात 10.34 बजे रवाना होगी और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रात 12.06 बजे पहुंचेगी. ब्लॉक के बाद ठाणे से लोकल ट्रेन सुबह चार बजे रवाना होगी और CSMT सुबह 04.56 बजे पहुंचेगी.
Mumbai Local Train Update: 17 और 18 मई को ये ट्रेनें दादर स्टेशन पर होगी शॉर्ट टर्मिनेट
17 और 18 मई को ट्रेन संख्या लखनऊ- CSMT पुष्पक एक्सप्रेस (12533), अमृतसर-CSMT एक्सप्रेस (11058), भुवनेश्वर-मुंबई कोंकण एक्सप्रेस (11020), हावड़ा-CSMT मेल (12810), मडगांव-CSMT जनशताब्दी एक्सप्रेस (12052), मडगांव- छत्रपति टर्मिनस तेजस एक्सप्रेस (12134), हैदराबाद- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस हुसैन सागर एक्सप्रेस (12702), होसापेट जंक्शन-CSMT (11140), सैनानगर-शिरडी- CSMT वंदे भारत ट्रेन (22224), हावड़ा-CSMT सुपफास्ट एक्सप्रेस (12870) दादर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
Mumbai Local Train Update: दादर स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजनेट होगी ये ट्रेनें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
17 मई और 18 मई 2024 को CSMT-चेन्नई सुपरफास्ट मेल (22157), CSMT-अमृतसर एक्सप्रेस (11057), CSMT-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस (22177), CSMT-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस (12051), CSMT-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस (2229) दादर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट ऑरिजनेट होगी. इसके अलावा मडगांव- CSMT मांडोवी एक्सप्रेस (10104) पनवेल में शॉर्ट टर्मिनेट और CSMT-मडगांव कोंकण कन्या एक्सप्रेस (20111)पनवेल में शॉर्ट ऑरिजनेट होगी.
09:04 PM IST