मुंबई से सटे कसारा में टला बड़ा रेल हादसा, पंचवटी एक्सप्रेस के डिब्बे हुए अलग, इंजन के साथ चली गई बोगी
Manmad-Mumbai Panchvati Express:मुंबई से सटे कसारा में टला बड़ा रेल हादसा. कसारा में पंचवटी एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी. मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस कसारा स्टेशन के पास एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से इंजन और एक बोगी आगे चली गई.
Manmad-Mumbai Panchvarti Express: नासिक और मुंबई के बीच चलने वाली मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे शनिवार सुबह ठाणे के कसारा में अलग हो गए, हालांकि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कसारा स्टेशन के पास एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से इंजन और एक बोगी आगे चली गई. डिब्बे को आपस में पुनः जोड़े जाने में 40 मिनट लगे, जिसके बाद सुबह 10 बजे रेलगाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हुई.
Manmad-Mumbai Panchvarti Express: कसरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे हुए अलग
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पंचवटी एक्सप्रेस नासिक जिले के मनमाड जंक्शन से मुंबई के लिए रवाना हुई थी लेकिन मुंबई से लगभग 128 किलोमीटर दूर कसारा रेलवे स्टेशन पर इसके डिब्बे अलग हो गए. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन सुबह करीब 8.40 बजे कसारा स्टेशन से निकल रही थी. उन्होंने कहा, ‘ट्रेन के कोच नंबर चार और पांच एक दूसरे से अलग हो गए थे. हम जांच करेंगे कि ये डिब्बे क्यों अलग हुए.’
Manmad-Mumbai Panchvarti Express: त्रिशूर में भी एर्नाकुलम-टाटा नगर एक्सप्रेस के डब्बे हुए थे अलग
28 जून को एर्नाकुलम-टाटा नगर एक्सप्रेस रेल का इंजन त्रिशूर जिले से गुजरते समय रेलगाड़ी से अलग हो गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘यह समस्या रेल के तीसरे कोच में सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई. समस्या दूर करते हुए रेलगाड़ी ने अपनी यात्रा फिर शुरू कर दी.’ उन्होंने कहा कि घटना के समय रेल की रफ्तार धीमी थी, जिसके चलते कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. घटना के कारण का फिलहाल पता नहीं लगा है। हम इसके बारे में जांच करेंगे.'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आपको बता दें कि 07 मार्च 2019 को पंचवटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार बन गई थी. मनमाड से मुंबई जाते वक्त कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन के कुछ डिब्बे कल्याण के पास रुक गए थे. इसके बाद इंजन और अन्य दो डिब्बे आगे चले गए थ
02:04 PM IST