रेलवे ने लिया मेगा ब्लॉक, पंजाब की ओर जाने वाली दर्जनों रेलगाड़ियां प्रभावित
उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल द्वारा ट्रैक की मरम्मत व अन्य कामों के लिए 18 नवम्बर को सुबह 09.20 बजे से लेकर सांय 05.50 बजे तक, लगभग 08.30 घंटे का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया है.
उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल द्वारा ट्रैक की मरम्मत व अन्य कामों के लिए 18 नवम्बर को सुबह 09.20 बजे से लेकर सांय 05.50 बजे तक, लगभग 08.30 घंटे का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इसके चलते रविवार को अम्बाला मंडल हो कर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
यह रेलगाड़ी रहेगी रद्द
रेलवे ने गाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए अम्बाला से सहारनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी को 18 नवम्बर को रद्द रखने का निर्णय लिया है.
इन गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है
रेलवे ने इस मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के चलते लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया है. अमृतसर से हावड़ा के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवाओं को अम्बाला से हरिद्वार के बीच रद्द रखने का निर्णय लिया गया है. दोनों दिशाओं में इस गाड़ी की सेवा प्रभावित रहेगी. वहीं श्रीगंगानगर से हरिद्वार के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा को भी अम्बाला से हरिद्वार के बीच रद्द रखने का निर्णय लिया गया है. हरिद्वार से ऊंना हिमांचल के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस की सेवाओं को भी अम्बाला से हरिद्वार के बीच रद्द रखा जाएगा. सहारनपुर से नंगलडैम के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन सहारनपुर से अम्बाला के बीच रद्द रहेगी. चंड़ीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाओं को चंडीगढ़ से सहारनपुर के बीच रद्द किया गया है.
इन गाड़ियों के मार्ग बदले
रेलवे ने मेगा ब्लॉक के चलते अमृतसर से सहरसा के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस व जलंधर सिटी से दरभंगा के बीच चलने वाली अंतोदय एक्सप्रेस को 18 नवम्बर को मुरादाबाद - गाजियाबाद - पुरानी दिल्ली व पानीपत होते हुए अम्बाला से चलाने का निर्णय लिया है.