रेलवे ने महामना एक्सप्रेस को विश्व स्तरीय बनाया, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वारणसी के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस को नए रंगरूप में पेश किया है. इस रेलगाड़ी के हर डिब्बे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यह रेल यात्रियों की यात्रा को और आरामदायक बना देता दता है.
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वारणसी के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस को नए रंगरूप में पेश किया है. इस रेलगाड़ी के हर डिब्बे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यह रेल यात्रियों की यात्रा को और आरामदायक बना देता दता है.
डिब्बों को मॉड्यूलर पैनल से तैयार किया गया
रेलवे की ओर से महामना एक्सप्रेस के सभी डिब्बों को मॉड्यूलर पैनल से तैयार किया गया है. इसकी बनावट इस तरह है कि कोई भी नट बोल्ड दिखाई नहीं देता. इससे क तरफ जहां डिब्बा खूबसूरत दिखता है वहीं यात्रियों को चोट लगने की संभावना भी नहीं रहती.
डिब्बे में लगी हैं एलईडी लाइटें
डिब्बे में LED लाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक चिमनी युक्त पैंट्री, और विशेष फायरप्रूफ फैब्रिक से बनी सीट्स लगाई गई हैं. पहले की तुलना में इस रेलगाड़ी में लैपटॉप चार्ज करने के लिए अधिक पोर्ट दिए गए हैं. ये सुविधाएं इस रेलगाड़ी को विश्वस्तरीय बना देती हैं.
ऊपरी बर्थ तक पहुंचने के लिए बनी हैं सीढ़ियां
ट्रेन में ऊपर की बर्थ तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां, खूबसूरत डस्टबिन, फायर सेफ्टी सिस्टम, वॉशबेसिन, शौचालय में रेलवे की ओर से पहले की तुलना में काफी बड़ा शीशा लगाया गया है. यह यात्रियों को यात्रा का अलग अनुभव देता है. ट्रेन के सभी डिब्बों को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है.