महाकुंभ जा रहे दर्शनार्थियों को बड़ी राहत! यहां से 34 स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
Mahakumbh 2025 को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक सीएसएमटी/पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 स्पेशल ट्रेन सर्विस चलाने का ऐलान किया है.
Mahakumbh 2025 Special Trains: 2025 में जनवरी से फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है. इसके लिए तैयारियां अपने पूरे चरम पर है. रेलवे की तरफ से भी कुंभ में आने वाले दर्शनार्थियों की सहूलियत के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है.
महाकुंभ 2025 को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक सीएसएमटी/पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 स्पेशल ट्रेन सर्विस चलाने का ऐलान किया है.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - मऊ कुंभ मेला विशेष (14 सर्विस)
- 01033 कुंभ मेला विशेष दिनांक 09.01.2025, 17.01.2025, 22.01.2025, 25.01.2025, 05.02.2025, 22.02.2025 और 26.02.2025 को 11.30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी. (7 सर्विस)
- 01034 कुंभ मेला विशेष दिनांक 10.01.2025, 18.01.2025, 23.01.2025, 26.01.2025, 06.02.2025, 23.02.2025 और 27.02.2025 को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. (7 सर्विस)
ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़ पर रूकेगी. जिसमें दो वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.
पुणे - मऊ कुंभ मेला विशेष (12 सर्विस)
- 01455 कुंभ मेला विशेष दिनांक 08.01.2025, 16.01.2025, 24.01.2025, 06.02.2025, 08.02.2025 और 21.02.2025 को पुणे से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी. (6 सर्विस)
- 01456 कुंभ मेला विशेष दिनांक 09.01.2025, 17.01.2025, 25.01.2025, 07.02.2025, 09.02.2025 और 22.02.2025 को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 बजे पुणे पहुंचेगी. (6 सर्विस)
ये ट्रेन रास्ते में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवड़िया छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़ पर रूकेगी. जिसमें दो वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी/चेयर कार, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है.
नागपुर - दानापुर कुंभ मेला विशेष (8 सर्विस)
- 01217 कुंभ मेला विशेष दिनांक 26.01.2025, 05.02.2025, 09.02.2025 और 23.02.2025 को नागपुर से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. (4 सर्विस)
- 01218 कुंभ मेला विशेष दिनांक 27.01.2025, 06.02.2025, 10.02.2025 और 24.02.2025 को दानापुर से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. (4 सर्विस)
ये ट्रेन रास्ते में नरखेर, आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर रूकेगी. जिसमें दो वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.
कैसे होगी बुकिंग
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 01033, 01455 और 01217 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 20.12.2024 को सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी. इन विशेष ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच अनारक्षित कोच के रूप में चलेंगे और टिकट यूटीएस के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.