भारतीय रेलवे ने मदुरै से चेन्नई के बीच तेजस एक्सप्रेस रेलगाड़ी को चलाने की घोषणा की है. तरफ यह रेलगाड़ी मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई है वहीं दूसरी तरफ यह ट्रेन बेहद आाधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में यात्रा कर आपको आधुनिक रेलवे की तस्वीर साफ नजर आती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदुरै - चेन्नई तेजस एक्सप्रेस में मिलेंगी ये सुविधाएं

हाल ही में मदुरै से चेन्नई के बीच चलाई गई तेजस एक्सप्रेस बेहद आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस रेलगाड़ी में यात्रियों को वाई फाई सेवा मुफ्त मिलेगी. साथ ही इस गाड़ी में किसी भी अप्रिय घटना की जांच में मदद के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं पूरी ट्रेन में ऑटोमैटिक डोर हैं. इस तरह के ऑटोमैटिक डोर का प्रयोग Train 18 में भी किया गया है. यात्री के आने पर ये दरवाजे अपने आप खुल जाते हैं.

शौचालय हुए और बेहतर

तेजस एक्सप्रेस से शौचालय काफी आधुनिक हैं. इनमें बॉयो वैक्यूम टॉयलट का प्रयोग किया गया है. विमानों में प्रयोग होने वाले शौचालयों में भी इसी तकनीक का प्रयोग किया जाता है. गाड़ी में गलियारे काफी चौड़ें हैं. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

PM ने किया तेजस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मदुरै-चेन्नई के बीच तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इससे दोनों शहरों के बीच आवागमन के समय में कमी आएगी. पहली तेजस एक्सप्रेस मुंबई से करमाली के बीच शुरू की गई थी. मोदी रामेश्वरम व धनुषकोडी के बीच रेल संपर्क बहाल करने के लिए परियोजना की आधारशिला भी रखी. धनुषकोडी में रेलवे स्टेशन 1964 के चक्रवात में डूब गया था.