रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लखनऊ से चल कर काठगोदाम को जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी के फेरों को दिनांक 18.03.2019 से सप्ताह में 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का निम्नानुसार निर्णय किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 मार्च से इस शिड्यूल के तहत चलेगी ये ट्रेन

लखनऊ से काठगोदाम के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 18.03.2019 से सप्ताह में प्रत्येक बुधवार, गुरूवार और रविवार के स्थान पर प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. वहीं वापसी में काठगोदाम से लखनऊ के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 18.03.2019 से सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार के स्थान पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी.

गाड़ी के टर्मिनल में किया गया बदलाव 

आनंद विहार टर्मिनल से चल कर गुवाहाटी तक जाने वाली नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के टर्मिनल में रेलवे ने बदलाव किया है. यह ट्रेन अब गुवाहाटी स्टेशन की बजाए कामाख्या स्टेशन से चलेगी. 17.03.2019 को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए चलने पर यह ट्रेन 18.03.2019 को अपनी यात्रा गुवाहाटी स्टेशन के स्थान पर कामाख्या स्टेशन पर खत्म करेगी.

कामाख्या से चलेगी ये रेलगाड़ी

दिनांक 19.03.2019 को वापसी में गोवाहाटी से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 19.03.2019 से अपनी यात्रा गुवाहाटी के स्थान पर कामाख्या से अपने निर्धारित समय सुबह 10.02 बजे प्रस्थान करेगी.