रेल कर्मियों की इस मांग को रेल मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी, बड़ी संख्या में होंगे प्रमोशन
भारतीय रेलवे में टैक मेंटिनेंस स्टॉफ की ग्रेड की रिस्ट्रक्चरिंग की मांग को सरकार ने मांग लिया है. नई व्यवस्था के तहत 50 फीसदी टैक मेंटिनेंस स्टॉफ 1800 के ग्रेड में होगा.
भारतीय रेलवे में टैक मेंटिनेंस स्टॉफ की ग्रेड की रिस्ट्रक्चरिंग की मांग को सरकार ने मांग लिया है. नई व्यवस्था के तहत 50 फीसदी टैक मेंटिनेंस स्टॉफ 1800 के ग्रेड में होगा. वहीं 20 फीसदी स्टॉफ 1900 व 20 फीसदी स्टॉफ 2400 ग्रेड में होगा वहीं 10 फीसदी स्टॉफ को 2800 ग्रेड में रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. रेल कर्मियों की इस मांगा को माने जाने से बड़ी संख्या में मेट व कीमैन के पदों पर काम करने वाला स्टॉफ 2800 ग्रेड में आ जाएगा. इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशस के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कर्मचारियों को बधाई दी.
काफी समय से की जा रही थी रीस्ट्रक्चरिंग की मांग
ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने ने कहा कि रेलवे कम काम करने वाले ट्रैक मैन स्टॉफ के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. यूनियन काफी लम्बे समय से इस मांग के लिए लड़ाई कर रही थी. वहीं कई स्तरों पर इस मांग को रखा गया था. वर्तमान समय में ट्रैक मेंटिनेंस स्टॉफ में मात्र 06 फीसदी स्टॉफ ही 2800 के ग्रेड में हैं. वहीं लगभग 22 फीसदी स्टॉफ 2400 में व 22 फीसदी स्टॉफ 1900 की ग्रेड में हैं. वहीं सबसे अधिक स्टॉफ लगभग 60 फीसदी लोग 1800 के ग्रेड में हैं. ग्रेड रीस्ट्रक्चरिंग से जहां इन कर्मियों को आर्थिक तौर पर फायदा होगा वहीं प्रमोशन की संभावना भी बढ़ जाएगी.
रनिंग अलाउंस पर वित्त मंत्रालय ने बुलाई बैठक
रेलवे ने काम करने वाले रनिंग स्टॉफ जैसे गार्ड, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को मिल रहे रनिंग भत्ते को दो गुने से अधिक बढ़ाने की मांग पर रेल मंत्रालय और कर्मचारी संगठनों की सहमति पहले ही बन गई थी. क्यों के इस मांग को पूरा करने के लिए रेलवे पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ना था इसके चलते इस मांग से संबंधित फाइल को वित्त मंत्रालय को भेजा गया था. वित्त मंत्रालय ने इस मांग से संबंधित फाइल को क्लियर करने के लिए अगले सप्ताह बैठक बुलाई है. गौरतलब है कि रेल परिचालन में मदद करने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को रेलवे का ‘रनिंग स्टॉफ’ कहा जाता है. अब तक इन्हें प्रति सौ किलोमीटर चलने पर करीब 255 रुपये की दर से ‘रनिंग भत्ता’ दिया जाता है. इसे अब बढ़ाकर करीब 520 रुपये किए जाने पर सहमति बनी है.