नवरात्रि के मेले के चलते इस रेलगाड़ी को मैहर रेलवे स्टेशन पर दिया गया स्टॉपेज
रेलवे ने नवरात्रि में मैहर में लगने वाले नवरात्रि मेले में जाने के लिए यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुवाहाटी के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन को मैहर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने नवरात्रि में मैहर में लगने वाले नवरात्रि मेले में जाने के लिए यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुवाहाटी के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन को मैहर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. इस स्टेशन पर ट्रेन को दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
लाकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने पर यह गाड़ी मैहर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.26 बजे पहुंचेगी और 1.28 बजे रवाना हो जाएगी. वहीं गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से चलने पर यह रेलगाड़ी रात 11.33 बजे मैहर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और 11.35 बजे रवाना हो जाएगी.
रेलगाड़ी में डिब्बे बढ़ाए
गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रुगढ टाउन के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है.
इस दौरान बढ़ेंगे डिब्बे
गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने पर इस गाड़ी में 06 अप्रैल से 02 जुलाई के बीच एक अतिरिक्त 3AC श्रेणी का डिब्बा लगाया जाएगा. वहीं वापसी में इस गाड़ी में डिब्रुगढ़ टाउन से 08 अप्रैल से 04 जुलाई के बीच एक अतिरिक्त 3AC श्रेणी का डिब्बा लगाया जाएगा.