मुसीबत के समय लोको पायलट बजाता है ये हॉर्न और करता है मदद की अपील, जानें ट्रेन के अलग-अलग हॉर्न का मतलब
ट्रेन में लोको पायलट द्वारा बजाए जाने वाले कई तरह के हॉर्न के अलग-अलग मतलब होते हैं. कभी हॉर्न छोटा होता है, कभी लंबा...कभी कई छोटे हॉर्न तो कभी लंबे और छोटे हॉर्न. हर तरह के हॉर्न का अलग मतलब होता है. यहां जानिए इसके बारे में.
Interesting Facts of Railway: पटरी पर दौड़ते हुए ट्रेन में कई बार हॉर्न बजता है. कभी कभी खड़ी ट्रेन में भी हॉर्न बजता है. आप बेशक उस हॉर्न को सामान्य मानते हों, लेकिन वास्तव में ट्रेन में लोको पायलट द्वारा बजाए जाने वाले कई तरह के हॉर्न के अलग-अलग मतलब होते हैं. कभी हॉर्न छोटा होता है, कभी लंबा...कभी कई छोटे हॉर्न तो कभी लंबे और छोटे हॉर्न. इस तरह कुल मिलाकर ट्रेन में 11 तरह के हॉर्न बजते हैं और सबका मतलब अलग-अलग होता है. अधिकतर लोगों को इसका मतलब पता नहीं होता. आइए आपको देते हैं ये दिलचस्प जानकारी.
1- छोटा हॉर्न
आपने स्टेशन पर कई बार ट्रेन को छोटा सा हॉर्न देते हुए देखा होगा. दरअसल तमाम यात्रियों को यात्रा कराते हुए ट्रेन में गंदगी हो जाती है. ऐसे में ट्रेन को सफाई की जरूरत पड़ती है. छोटे हॉर्न का मतलब है कि ट्रेन यार्ड में धुलाई और सफाई के लिए जाने को तैयार है. इसके बाद ही वो यात्रियों को लेकर अगली यात्रा के लिए रवाना होगी.
2- दो छोटे हॉर्न
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन जब दो छोटे हॉर्न दे तो समझ जाइए कि लोको पायलट इन हॉर्न के जरिए ट्रेन के गार्ड को संकेत दे रहा है कि समय हो गया है, ट्रेन चलने को तैयार है. इसके बाद गार्ड सिग्नल देता है और ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाती है.
3- तीन छोटे हॉर्न
ये हॉर्न आपने शायद ही सुने होंगे. इनकी जरूरत बहुत कम ही पड़ती है. तीन छोटे हॉर्न का संकेत एमरजेंसी की स्थिति में दिया जाता है. ऐसे में लोको पायलट हॉर्न बजाकर गार्ड को इशारा देता है कि उसका ट्रेन से कंट्रोल खत्म हो गया है और अब गार्ड तत्काल वैक्यूम ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोके.
4- चार छोटे हॉर्न
चार छोटे हॉर्न का इस्तेमाल भी कम ही किया जाता है. लोको पायलट चार छोटे हॉर्न तब बजाता है जब वो ये संकेत देता है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई है और अब वो इससे आगे नहीं बढ़ पाएगी.
5- छह बार छोटे हॉर्न
छह बार छोटे हॉर्न को लोको पायलट तभी बजाता है, जब ट्रेन किसी मुश्किल में फंस जाती है. इसके जरिए वो नजदीकी स्टेशन से मदद की अपील करता है. खतरा क्या है, ये तो लोको पायलट ही जानता है. लेकिन अगर आपको इसके मायने पता हैं, तो आप ये हॉर्न सुनकर सतर्क हो सकते हैं.
6- एक लंबा, एक छोटा हॉर्न
जब ट्रेन एक लंबा और एक छोटा हॉर्न दे, तो इसका मतलब है कि लोको पायलट इंजन को शुरू करने से पहले गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करने के लिए सिग्नल दे रहा है.
7- दो छोटे और एक लंबा हॉर्न
दो छोटे और एक लंबा हॉर्न बजाकर ट्रेन का ड्राइवर, गार्ड को इंजन का कंट्रोल लेने के लिए संकेत देता है. ये हॉर्न तब बजाया जाता है, जब कोई ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दे या फिर गार्ड ने वैक्यूम ब्रेक लगाया हो.
8- दो लंबे, दो छोटे हॉर्न
दो लंबे और दो छोटे हॉर्न का मतलब है कि ट्रेन चालक, गार्ड को इंजन का कंट्रोल लेने के लिए संकेत दे रहा है. ऐसे में ट्रेन कई तरह के कॉम्बिनेशन में हॉर्न देती है.
9- लगातार बजने वाला हॉर्न
ट्रेन लंबा हॉर्न या लगातार लंबे हॉर्न दे तो इसका इशारा यात्रियों के लिए होता है कि आने वाले स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी नहीं, बल्कि सीधे निकल जाएगी.
10- दो बार रुककर हॉर्न
दो बार रुककर हॉर्न बजे तो समझ जाइए कि ये रेलवे क्रॉसिंग के पास के लोगों को सतर्क करने के लिए है. इसका मतलब है कि ट्रेन गुजरने वाली है, रेलवे लाइन से दूर हट जाइए.
11- दो लंबे और एक छोटा हॉर्न
यात्रा के दौरान ट्रेन ट्रैक बदलते समय कई बार दो लंबे और एक छोटा हॉर्न देती है. अगली बार जब आप यात्रा करेंगे तो आसानी से इस हॉर्न का मतलब समझ सकते हैं.