Konkan Railway पर बरसी लैंडस्लाइड की आफत! महाराष्ट्र-गोवा रूट 15 घंटे तक फंसे पैसेंजर्स, रेलवे ने अरेंज की बस
Konkan Railway: कोंकण रेलवे ने भूस्खलन के कारण मार्ग पर रुकी हुईं कई ट्रेन में 15 घंटे से अधिक समय से फंसे यात्रियों के लिए सोमवार को राज्य परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था की है.
Konkan Railway: कोंकण रेलवे ने भूस्खलन के कारण मार्ग पर रुकी हुईं कई ट्रेन में 15 घंटे से अधिक समय से फंसे यात्रियों के लिए सोमवार को राज्य परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
भूस्खलन के बाद जाम हो गई पटरियां
कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में विन्हेरे और दिवाणखवटी स्टेशन के बीच भूस्खलन के करीब 22 घंटे बाद पटरियों को साफ करने के प्रयास जारी हैं.
ठप हो गई ट्रेन सर्विस
दोनों जिलों में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण रविवार से इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं हैं. कोंकण रेलवे मार्ग महाराष्ट्र के रोहा और केरल के थोकुर के बीच है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ST buses are being arranged at KR stations for facilitating passengers traveling towards Mumbai.
— Konkan Railway (@KonkanRailway) July 15, 2024
Inconvenience caused is deeply regretted.@RailMinIndia pic.twitter.com/YphrYTQV69
उन्होंने कहा, "भारी बारिश और पटरियों पर कूड़ा-कचरा आ जाने के कारण बहाली की प्रक्रिया में अधिक समय लग रहा है."
पैसेंजर्स के लिए बसों की सर्विस
अधिकारी ने कहा कि कुछ ट्रेन की सेवाएं रत्नागिरी में समाप्त कर दी गई हैं और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को लगाया गया. कोंकण रेलवे ने रविवार शाम से कई रेलगाड़ियों को रद्द, समय से पहले समाप्त, मार्ग परिवर्तित और पुनर्निर्धारित किया है.
05:35 PM IST