वंदे भारत में तत्काल में सीट बुक कराने का है ये नियम, ऐसे कराएं बुकिंग
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 में तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. इस रेलगाड़ी में 5 फीसदी सीटों को तत्काल कोटे के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इस कोटे को 30 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 में तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. इस रेलगाड़ी में 5 फीसदी सीटों को तत्काल कोटे के लिए आरक्षित कर दिया गया है. गौरतलब है कि रेलवे ने अपने सभी जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को ये अधिकार दिए हैं कि वो चाहें तो Train 18 में तत्काल कोटे के लिए आरक्षित किए गए टिकटों की संख्या को 30 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं. मतलब मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशों पर Train 18 में कुल सीटों में से 30 फीसदी की बुकिंग तत्काल कोटे के तहत की जा सकती है. यह ग्राहकों की मांग पर आधारित होगा.
कितना होगा तत्काल किराया
Train 18 में तत्काल किराये का फार्मूला सामान्य गाड़ियों की तरह ही रखा गया है. इस गाड़ी में तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको चेयरकार या एक्जीक्यूटिव क्लास के बेस फेयर के आधार पर तत्काल शुल्क जोड़ने के बाद उसमें कैटरिंग व अन्य शुल्क के साथ जीएसटी जोड़ कर तैयार किया जाएगा.
शताब्दी की तरह ही होंगे सारे नियम
Train 18 में टिकटों की बुकिंग या कैंसिलेशन व रिफंड के नियमों को शताब्दी रेलगाड़ियों की तरह ही रखा गया है. इन नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Train 18 में 17 फरवरी से कर सकेंगे यात्रा
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी को झंडी दिखा कर करेंगे. लकिन इस गाड़ी में आपको यात्रा करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इस गाड़ी का कॉमर्शियल रन 17 फरवरी से शुरू किया जाएगा. ऐसे में आम लोग इस रेलगाड़ी में 17 फरवरी से ही यात्रा कर सकेंगे. रेलवे ने फिलहाल Train 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की है. बुधवार शाम तक इस गाड़ी के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू किए जाने की संभावना है.
जानिए शताब्दी से कितना अधिक है Train 18 का किराया
भारतीय रेलवे ने Train 18 का किराया मंगलवार को घोषित कर दिया है. Train 18 का एसी चेयरकार का किराया शताब्दी रेलगाड़ी के एसी चेयरकार के बेस फेयर से 1.4 फीसदी अधिक रखा गया है. वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास श्रेणी का किराया शताब्दी के एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए से 1.3 फीसदी अधिक रखा गया है. इसके अलावा किराए में रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, कैटिरिंग चार्ज व जीएसटी शामिल है.