Kavach 4.0 पर एक्शन में रेलवे, दो साल में ये रूट्स होंगे 'कवच' से लैस, 8000 स्टेशनों के लिए जारी होगा टेंडर
Kavach 4.0: हाल की ट्रेन दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे कवच सिस्टम पर एक्शन से जुट गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने वर्तमान में 10,000 लोकोमोटिव में इसे लगाने का ऑर्डर दिया है.
Kavach 4.0: हाल में ट्रेन एक्सीडेंट की कुछ घटनाओं के बाद रेलवे में कवच सिस्टम को तेजी से लगाने की मांग तेजी से बढ़ रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कवच सिस्टम को लेकर कहा कि देश में एक सिस्टमैटिक तरीके से कवच सिस्टम का विकास चल रहा है. हर भौगोलिक स्थिति में कवच 4.0 के काम करने के लिए 17 जुलाई को काम पूरा किया गया है. रेलवे ने वर्तमान में 10,000 लोकोमोटिव में इसे लगाने का ऑर्डर दिया है. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे बड़े स्तर पर कवच सिस्टम को लागू करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही जिन रूट्स पर कवच को पहले से इन्स्टॉल किया जा चुका है, उन्हें कवच 4.0 से अपग्रेड किया जा रहा है.
जंगल, रेत, पहाड़ सब पर काम करेगा कवच
रेल मंत्री ने बताया कि कवच 4.0 हर भौगोलित स्थिति पर काम करने के लिए तैयार है. जंगल, रेत, पहाड़ जैसी सभी स्थितियों पर ये काम करने वाली है.
कवच सिस्टम की पूरी टाइमलाइन
- 2014-15: एससीआर पर 250 किमी के पायलट प्रोजेक्ट खंड पर स्थापना.
- 2015-16: यात्री ट्रेनों पर पहला फील्ड परीक्षण.
- 2017-18: कवच विनिर्देश संस्करण 3.2 को अंतिम रूप दिया गया.
- 2018-19: आईएसए के आधार पर आरडीएसओ द्वारा तीन कंपनियों को मंजूरी दी गई.
- जुलाई 2020: "कवच" को राष्ट्रीय एटीपी प्रणाली घोषित किया गया.
- मार्च 2022 तक: कवच को एक विस्तारित खंड के रूप में 1200 आरकेएम पर स्थापित किया जाएगा. (कुल 1,465 आरकेएम स्थापित)
- मार्च 2022: विभिन्न उपयोग के मामलों और स्थापना के अनुभव के आधार पर, कवच विनिर्देश संस्करण 4.0 (बेहतर विश्वसनीयता और बेहतर कार्यक्षमता के लिए) को अपनाने का निर्णय.
- 16.07.24 को कवच वर्जन. 4.0 विनिर्देश स्वीकृत एवं जारी। (इतने कम समय में, आईआर पर मिश्रित यातायात, गति अंतर, लोको की विविधता, कोचिंग और वैगन स्टॉक की विभिन्न चुनौतियों पर विचार करते हुए).
दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा मार्गों (लगभग 3,000 मार्ग किमी) पर कवच की तैनाती के लिए सबसे पहले उच्च घनत्व वाले मार्गों को लिया गया था. ये दोनों रूट इसी वित्तीय वर्ष में पूरे हो जायेंगे. कवच 4.0 में अपग्रेड करने के तुरंत बाद सेक्शन दर सेक्शन कमीशनिंग शुरू हो जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगले खंडों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गईं: दिल्ली चेन्नई और मुंबई - चेन्नई खंड 3,300 मार्ग किमी और सभी स्वचालित सिग्नलिंग खंड 5,000 मार्ग किमी
आरडीएसओ द्वारा कवच 4.0 की मंजूरी के साथ, रेल मंत्रालय ने 10,000 इंजनों पर कवच 4.0 की स्थापना को मंजूरी दे दी है. इससे कुछ वर्षों में पूरे नेटवर्क पर कवच को तेजी से स्थापित करने में मदद मिलेगी.
05:13 PM IST