कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना से रेलवे ने लिया सबक! एक्सीडेंट रोकने के लिए सभी रेलवे जोन के लिए जारी हुए नए नियम
Kanchanjunga Express Accident: रेलवे बोर्ड ने देश भर के सभी 17 रेलवे जोन के लिए ‘एकीकृत सहायक नियम’ जारी किए हैं.
Kanchanjunga Express Accident: रेलवे बोर्ड ने देश भर के सभी 17 रेलवे जोन के लिए ‘एकीकृत सहायक नियम’ जारी किए हैं, ताकि स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली की विफलता के दौरान रेलगाड़ियों के संचालन के लिए स्टेशन मास्टर, लोको पायलट और ट्रेन प्रबंधकों को निर्देश दिए जा सकें. नियम 16 अगस्त को जारी किये गये. रेलवे बोर्ड ने सहायक नियमों को एकीकृत करने की प्रक्रिया रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा उस मामले में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद शुरू की थी, जिसमें 17 जून को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक मालगाड़ी ने खड़ी हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchanjunga Express Accident) को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें मालगाड़ी के लोको पायलट सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी.
कैसे हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना?
बोर्ड को 11 जुलाई को सौंपी गई CRS रिपोर्ट में विभिन्न रेलवे जोन के सहायक नियमों में एकरूपता लाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है क्योंकि जोन से जोन में भिन्नता के कारण अनिश्चितता और सुरक्षित ट्रेन संचालन में बाधाएं पैदा हो रही थीं. सीआरएस ने इन भिन्नताओं को भी दुर्घटना के कारणों में से एक माना.
रेलवे ने जारी किए नए सुरक्षा नियम
एक रेलवे सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "रेलवे बोर्ड ने सामान्य नियम जारी किए हैं, जो सुरक्षित रेल परिचालन के लिए जोनों को दिए जाने वाले निर्देशों के व्यापक ढांचे की तरह हैं. इन सामान्य नियमों के आधार पर विभिन्न जोन ने अपने स्वयं के सहायक नियम (एसआर) विकसित किए हैं, जो कुछ मामलों में भिन्न हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है और सुरक्षित रेल परिचालन को खतरा पैदा होता है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीआरएस ने अपनी सिफारिशों में कहा, "रेलवे बोर्ड ने वर्ष 1976 में जीआर जारी किया था, तब से जीआर में कई बदलाव हुए हैं. जीआर को संशोधित करने और फिर से जारी करने की आवश्यकता है. इसके अलावा, संबंधित एसआर जोनल रेलवे में अलग-अलग है. रेलवे बोर्ड द्वारा जोनल रेलवे के एसआर में यथासंभव एकरूपता लाने की आवश्यकता है."
सीआरएस रिपोर्ट के बाद, बोर्ड ने सिग्नल विफलता के दौरान रेलगाड़ियों के संचालन में इन बदलावों पर विचार करने तथा सभी जोनों पर लागू होने वाले एकीकृत एसआर तैयार करने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की. समिति के समक्ष विचाराधीन नियम सामान्य नियम 9.12 था, जो स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली की विफलता के दौरान रेलगाड़ी संचालन प्रक्रिया के बारे में स्थिति स्पष्ट करता है.
खराब सिग्नल को लेकर क्या है रेलवे का नियम?
समिति की सिफारिशों में से एक यह है कि यदि दो स्टेशनों के बीच सिग्नल खराब हैं, तो लोको पायलट को प्रत्येक खराब सिग्नल पर दिन में एक मिनट और रात में दो मिनट के लिए ट्रेन रोकनी होगी, फिर बहुत सावधानी से आगे बढ़ना होगा. समिति ने किसी रेल डिवीजन के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सीनियर डीओएम) या डीओएम (प्रभारी) को यह निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है कि लंबे समय तक सिग्नल फेल होने का क्या मतलब होगा.
अधिकारी ने बताया, "पहले सिग्नल खराब होने की अवधि को लेकर भ्रम की स्थिति थी, क्योंकि सामान्य नियमों में केवल इस बारे में बात की गई थी कि अल्पकालिक विफलता या दीर्घकालिक विफलता के मामले में क्या करना है, अल्पकालिक या दीर्घकालिक विफलता की अवधि निर्दिष्ट नहीं की गई थी. अब समिति ने सीनियर डीओएम या डीओएम (प्रभारी) को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है."
10:11 PM IST