भारतीय रेलवे ने अब तक अधिकारियों व रेल मंत्री की यात्रा के लिए मौजूद विशेष डिब्बों में आम यात्री भी यात्रा कर सकते हैं. हाल ही में रेल मंत्री ने भी अपने दो डिब्बों को रेल यात्रियों के प्रयोग के लिए दे दिया है. इस डिब्बों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. एक सलून की बुकिंग के लिए रेल यात्रियों को 18 फस्ट एसी की सीटों के बराबर किराया देना होता है. इसके अलावा यदि आप जहां जा रहे हैं वहां डिब्बे को रोकना चाहते हैं तो उसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होता है. इन डिब्बों की बुकिंग रेलवेक के उपक्रम आईआरसीटीसी की ओर से की जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन डिब्बों में क्या है सहूलियत

इन डिब्बे काफी लग्जीरियस हैं. इन डिब्बों में आपको घर की कमी महसूस नहीं होगी. डिब्बे में एक बेडरूम, एक ड्राइंगरूम, डायनिंग रूम, गेस्ट रूम सहित बाथरूम व किचन भी होते हैं. आप डिब्बे में अपना खाना खुद बना सकते हैं. और यदि आप चाहें तो रेलवे की ओर से आप कुक भी बुक कर सकते हैं.

इस डिब्बे मे साथ आपको एक अटेंडेंट भी मिलता है. ये डिब्बे गाड़ी के आखिर में लगाए जाते हैं. ऐसे में आप डिब्बे के पिछले हिस्से में कुर्सियां लगा कर बाहर के नजारे का भी मजा ले सकते हैं.

किन रूटों पर की जा सकती है यात्रा

रेलवे की ओर से इन डिब्बों को आपकी ओर से जिस जगह के लिए डिब्बे की बुकिंग कराई गई है वहां जाने वाली ट्रेन में ये डिब्बे लगाए जाते हैं.

आईआरसीटीसी के पास अब तक कुल 08 सलून हैं. इन सलूनों को विभिन्न स्टेशनों जैसे श्री माता वैष्णों देवी कटरा, ग्वालियर, जयपुर, हावड़ा, गोवा आदि के लिए बुक किया जा सकता है.