जल्द ही जापान के लोग भारत की मशहूर मिथिला पेंटिंग का आनंद रेलगाड़ियों में यात्रा का दौरान ले सकेंगे. भारत की रेलगाड़ियों पर इस खूबसूरत पेंटिंग को देखते हुए जापान सरकार ने इस तरह की कलाकारी को अपनी रेलगाड़ियों पर कराने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया है. वहीं भारत सरकार ने भी कलाकारों की खास टीम को जापान भेजने का निर्णय लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेलवे ने सजाई ये रेलगाड़ी

भारती रेलवे की ओर से दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 22 डिब्बों को मिथला पेंटिंग से सजाया है. भारतीय रेलवे की इस पहल को यूएनओ ने भी सराहा है. वहीं, जपान की सरकार ने भी इस पेटिंग को देखकर जापान की ट्रेनों पर इस तरह की पेंटिंग बनवाने के लिए भारतीय रेलवे से संपर्क किया है.

कई स्टेशनों को भी पेंटिंग से सजाया जा रहा है

भारतीय रेलवे की ओर से मधुबनी रेलवे स्टेशन की दीवारों को भी मिथिला पेंटिंग से सजाया है. वहीं, अब रेलवे समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों की दीवारों को भी इस तरह की पेंटिंगों से सजाने की योजना पर काम कर रहा है. इन दोनों सटेशनों को मधुबनी पेंटिंग से सजाने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी गई है. वहीं नई दिल्ली सहित कई अन्य रेलवे स्टेशनाें को भी रेलवे ने पेंटिंगों के जरिए सजाया है.

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मिथिला पेंटिंग से सजाने के लिए लगभग 50 महिला कलाकारों ने लगभग 2.5 महीने तक इस रेलगाड़ी के 22 डिब्बों पर पेंटिंग की थी. इस रेलगाड़ी को इस तरह खूबसूरत तरीके से सजाए जाने पर इसे भारतीय रेल यात्रियों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी काफी पसंद कर रहे हैं.