Ratha Yatra: भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, रथ यात्रा के लिए चलाएगी 315 स्पेशल ट्रेनें
Jagannath Ratha Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालुओं आते हैं. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaihnaw) ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए रेलवे खास तैयारियां कर रही है. इसके लिए करीब 315 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी.
Jagannath Ratha Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए जगन्नाथ रथ यात्रा का विशेष महत्व है, जो इस साल 7 जुलाई से शुरू हो रही है. ऐसे में देश-विदेश से हर साल लाखों श्रद्धालुओं आते हैं. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaihnaw) ने भगवान जगन्नाथ के भक्तों को खास तोहफा दिया है. रेल मंत्री ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए रेलवे खास तैयारियां कर रही है. इसके लिए करीब 315 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि कुल 15 हजार श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की जा रही है.
भक्तों के लिए चलेंगे 315 स्पेशल ट्रेनें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, "भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए रेलवे की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. 315 विशेष ट्रेनें होंगी. 15,000 लोगों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. वहीं, लोगों के लिए टॉयलेट कॉम्प्लेक्स भी तैयार किया जा रहा है."
#WATCH | Puri, Odisha: Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, " For the Rath yatra of Lord Jagannath, special arrangements are being made from the side of railways. 315 special trains will be there...holding area is being made for 15,000 people. Toilet complex is also being set… pic.twitter.com/PuX3qcKjbI
— ANI (@ANI) June 29, 2024
क्या होती है जगन्नाथ रथ यात्रा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जगन्नाथ रथ यात्रा हिंदूओं के लिए बहुत खास और धार्मिक महत्व वाली यात्रा है. ओडिशा के पुरी शहर के जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) से हर साल प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ यात्रा पर निकलते हैं. पुरी की मशहूर रथ यात्रा हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकालती है. इस साल यह रथ यात्रा 7 जुलाई 2024 को निकलेगी.
जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 का शुभ मुहूर्त
जगन्नाथ रथ यात्रा 7 जुलाई 2024 की सुबह 04:28 से निकाली जाएगी, जो 8 जुलाई 2024 की सुबह 05:01 तक चलेगी. इसके बाद रथ यात्रा प्रभु जगन्नाथ की मौसी के घर यानी कि गुंडीचा मंदिर पहुंचेगी. जहां एक हफ्ते विश्राम के बाद 16 जुलाई को भगवान वापस जगन्नाथ मंदिर को लौटेंगे.
02:05 PM IST