यदि आप बौद्ध स्थलों पर घूमने जाने के लिए IRCTC की Buddhist Special Train में बुकिंग कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक आकर्षक ऑफर है. इस पैकेज के तहत बुकिंग कराने पर एक यात्री का टिकट बुक कराने पर जब आप दूसरे यात्री का टिकट बुक कराते हैं तो दूसरे टिकट के किराए पर 50 फीसदी छूट का ऑफर दिया जा रहा है. IRCTC की ओर से चलाई जाने वाली बुद्धा सर्किट स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इस ट्रेन के जरिए आपको सभी बौद्ध स्थलों की यात्रा करायी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए कितना देना होगा किराया

Buddhist Special Train में आप 21 सितम्बर से यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन के कई पैकेज तैयार किए गए हैं. इसके तहत आपको 08 दिनों का टूर पैकेज दिया जा रहा है. इस विशेष ट्रेन में कुल 96 यात्री यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन में एसी 1 के लिए प्रति रात किराया 165 डॉलर रखा गया है. वहीं पूरे टूर के लिए किराया 1155 डॉलर है. इसी तरह एसी 2 क्लास के लिए एक रात का किराया 135 रात का है जबकि पूरे टूर का किराया 945 डॉलर का है.  

इन जगहों पर घुमाएगी ये ट्रेन

टूर पैकेज के तहत ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. दूसरे दिन आपको बौद्ध गया ले जाया जाएगा. इसके बाद आपको तीसरे दिन राजगीर व नालंदा की यात्रा करायी जाएगी. चौथे दिन वराणसी की यात्रा करायी जाएगी. पांचवें दिन आप लुम्बिनी जा सकेंगे. छठे दिन कुशीनगर की यात्रा करायी जाएगी. सातवें दिन श्रावस्ती व आठवें दिन आगरा घुमाने के बाद आपको वापस ले आया जाएगा.

ट्रेन में सुरक्षा के हैं पूरे इंतजाम

Buddhist Circuit Tourist Train पूरी तरह से एसी ट्रेन हैं. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन के डिब्बों में दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ट्रेन में हाइजीनिक किचन और डायनिंग फैसिलिटी है.  वहीं रास्ते में साइट सीन के लिए एसी डीलक्स बस या ट्रेवलर का प्रयोग किया जाता है. रास्ते में रुकने पर यात्रियों को बेहतर होटलों में रुकने की व्यवस्था की जाती है.