दिवाली, छठ पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा है ट्रेन टिकट, IRCTC का ये ऑप्शन करें ट्राई, आसानी से मिलेगी पूरी सीट
IRCTC VIKALP Scheme: फेस्टिव सीजन में अगर ट्रेन में कंफर्म सीट चाहिए, तो IRCTC के VIKALP Scheme का फायदा आप उठा सकते हैं.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
IRCTC VIKALP Scheme: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में टिकट की मारामारी बहुत आम बात है. दरअसल इन त्योहारों पर ज्यादातर लोग अपने घर के लिए सफर करते हैं. हालांकि, रेलवे इसके लिए हर साल कई सारी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. लेकिन क्या हो अगर आपको ट्रेन में कंफर्म बर्थ न मिले? ऐसे में आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. Indian Railways अपने पैसेंजर्स को इन्ही परेशानियों से बचाने के लिए VIKALP का ऑप्शन लेकर आई है. ये एक ऐसी सुविधा है, जिसका इस्तेमाल करने पर आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आइए जानते ये फीचर कैसे काम करता है और आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं.
क्या है VIKALP Scheme
रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए 2015 में इस विकल्प स्कीम को शुरू किया था. इस स्कीम में पैसेंजर ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का विकल्प भी चुन सकते हैं. ऐसा करने से उनके कंफर्म टिकट पाने के चांसेज बढ़ जाते हैं. इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इससे रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मुहैया कराती है.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
कैसे मिलती है कंफर्म टिकट
IRCTC विकल्प टिकट बुकिंग स्कीम के कारण फेस्टिव सीजन और अन्य मौकों पर ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. हालांकि VIKALP का मतलब ये नहीं है कि आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी. रेलवे इस स्कीम के तहत अपने पैसेंजर्स के लिए कंफर्म टिकट का पूरा प्रयास करती है, लेकिन ट्रेन एवं उनमें बर्थ की उपस्थिति पर यह निर्भर करता है.
VIKALP स्कीम कैसे करें इस्तेमाल
IRCTC के विकल्प स्कीम को इस्तेमाल करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय आप अपनी ट्रेन में सीटों की उपलब्धता का स्टेटस चेक कर लें. अगर ट्रेन में सीट मौजूद नहीं है और मामला वेटिंग लिस्ट का है, तो आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान VIKALP को सेलेक्ट कर लें.
इसके बाद IRCTC आपसे आपकी पसंद की दूसरी ट्रेनों के बारे में पूछता है, जिसमें आप 7 ट्रेनों को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर टिकट बुकिंग के दौरान विकल्प ऑप्शन नहीं आए तो आप बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जा कर भी विकल्प टिकट का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद भारतीय रेलवे आपको आपके चुने अन्य ट्रेनों में आपके लिए कन्फर्म टिकट बुक करने का प्रयास करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST