IRCTC वैसे आपको एक महीने में केवल 6 टिकट बुक करने की सुविधा देता है. लेकिन अब आप अपने आधार को लिंक कर एक महीने में 12 टिकट बुक कर पाएंगे. ऐसा करना भी बेहद ही आसान है. आपको सिर्फ इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है.

ऐसे करें लिंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सबसे पहले आपको इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप पहले अकाउंट साइन अप कर सकते हैं.

2. अब आप MY ACCOUNT ऑप्शन में जाकर, LINK YOUR AADHAR ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. यहां आपसे कुछ जरूरी डिटेल्स मांगी जाएंगी इन्हें दर्ज करें.

4. अब आपको चेक बॉक्स सिलेक्ट कर SEND OTP सिलेक्ट करना है.

5. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP रिसीव होगा.

6. इसके बाद आपको वेरिफाई बटन पर क्लिक करना है, ऐसा करके आपकी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी.

7. अब आप अपडेट बटन पर क्लिक करें. 

8. इसके बाद KYC पूरा हो जाने पर आपका आधार IRCTC से लिंक हो जाएगा.

9. ऐसा हो जाने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन लिंक भी आ जाएगा. अब आपको लॉग इन कर एक बार फिर लॉग इन करना होगा. 

10. अगर आप अपने अकाउंट का KYC स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो IRCTC वेबसाइट पर जाकर माय अकाउंट ऑप्शन में, लिंक योर आधार पर जाकर चेक कर सकते हैं.

 

ट्रेन से ट्रेवल करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे में अपने अकाउंट का KYC कराना आपको काफी फायदा दे सकता है. अब ट्रेन के किराए में भी करीब 30% तक कमी आएगी. कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन अब अपने पुराने नाम और नंबर के साथ ही चलना शुरू हो गयी हैं. आसानी से बुकिंग करने के लिए आप IRCTC की एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.