गर्मियों की इन छुट्टियों में यदि आप हिमालय की वादियों में घूमने का मन बना रह हैं तो रेलवे के उपक्रम IRCTC का Splendor Himalaya Travel आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस टूर पैकेज के तहत आपको उत्तर पूर्वी भारत में हिमालय के खूबसूरत पहाड़ों के साथ वादियों में हरियाली भी देखने को मलती है. यहां की नदियां भी बेहद आकर्षक का केंद्र हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर पैकेज के ये होंगे फीचर

इस 03 रात व 04 दिन के टूर पैकेज मे आपकी यात्रा न्यू जलपाईगुडी रेलवे स्टेशन या गंगटोक एयरपोर्ट से शुरू होगी. इसमें आपको प्रमुख रूप से गंगटोक में साइट सीन कराए जाएंगे. इसमें प्रमुख रूप से रुमटेक मानस्ट्री, त्सोमो झील, बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल सहित कई आकर्षक पर्यटक स्थल दिखाए जाएंगे.

हर शिनवार शुरू होगा टूर

IRCTC के Splendor Himalaya Travel के पैकेज के तहत जून अंत तक हर शनिवार को यह टूर शुरू किया जाएगा. रास्ते में यात्रियों के लिए खाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इस टूर पैकेज के लिए जल्द बुकिंग कराएं तो बेहतर होगा.

यह होगा शुल्क

 Splendor Himalaya Travel टूर पैकेज के लिए यदि दो लोग बुकिंग कराते हैं तो प्रति व्यक्ति 14570 रुपये का खर्च आएगा. वहीं तीन लोग बुकिंग कराते हैं तो 10910 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से बुकिंग करानी पड़ेगी. यदि आपके साथ 05 से 11 साल का कोई बच्चा है और आप उसके लिए बेड चाहते हैं तो आपको इसके लिए 3570 रुपये देने होंगे.